मुंबई, 16 सितंबर (आ. प्र.) हिंदी दिवस पर भायंदर में राजस्थानी जन जागरण सेवा संस्था द्वारा आयोजित एक अनूठे कार्यक्रम में हिंदी भाषा से जुड़े साहित्यकारों और पत्रकारों को सम्मानित किया गया. तिरुपति बैंक्वेट हॉल में हुए इस कार्यक्रम में भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता, जिलाध्यक्ष दिलीप जैन, 145 विधानसभा चुनाव प्रमुख एड. रवि व्यास, प्रेम बोहरा, महेंद्र बाफना, सुरेंद्र मेहता, मनमोहन सराफ, मनोज खेमका, मनमोहन मिश्रा, ेशेता बोहरा एवं ललिता दलवी मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध भजन गायक सतीश देहरा के भजनों से हुईं. भजनों के बाद क्षेत्र के गणमान्य पत्रकारों का सम्मान विधायक नरेंद्र मेहता के हाथों किया गया. संस्था के अध्यक्ष गजेन्द्र भंडारी एवं सचिव ओम प्रकाश कांवड़िया ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत और आभार व्यक्त किया. नरेंद्र मेहता ने अपने संबोधन में बताया कि पहली बार देश के चौथे स्तंभ के हिस्से बने सभी हिंदीभाषी जागरूक साहित्यकारों और पत्रकारों का भायंदर में सम्मान करते हुए उन्हें बेहद खुशी हो रही हैं. गजेन्द्र भंडारी ने बताया की हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में साहित्यकारों और पत्रकारों को सम्मान करने से हमारी राजस्थानी जन जागरण सेवा संस्था को बेहद खुशी हो रही है. हिंदी भाषा का सम्मान हमारी सभी राष्ट्रीय विचारधारा का सम्मान है.