पुणे, 17 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस के शुभ अवसर पर केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के पुणे विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में, स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का उद्घाटन किया गया. इस आयोजन को सेवा ही संकल्प-राष्ट्र प्रथम ही प्रेरणा की भावना के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सीजीएचएस, पुणे विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. चंद्र प्रकाश चौधरी, डॉ.रुपेश विलास पाटिल (नोडल ऑफिसर), डॉ. बिधान राणा, डॉ. संजीव केंद्रे, मणिकंठन नायर, सीमा पाटिल और अन्य सभी अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं सीजीएचएस के लाभार्थी भारी संख्या में उपस्थित थे. जिनमें भारी मात्रा में महिलाओं की भागीदारी विशेष रुप से रही. कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त निदेशक डॉ.चंद्र प्रकाश चौधरी एवं अन्य अधिकारियों ने इस अभियान की विस्तृत जानकारी साझा की तथा आगामी 15 दिनों में इस कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की जानेवाली गतिविधियों की रुपरेखा भी सभी के समक्ष प्रस्तुत की गई.