बाबा कल्याणी प्रतिष्ठित ‌‘हॉले मेडल' से सम्मानित

18 Sep 2025 14:34:26

bsbf 

पुणे, 17 सितंबर (आ.प्र.)

भारत फोर्ज लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बाबा कल्याणी को अमेरिकन सोसाइटी ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स द्वारा प्रतिष्ठित ‌‘हॉले मेडल' से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार आम लोगों के लाभ के लिए इंजीनियरिंग नवाचार के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित वैेिशक सम्मानों में से एक है. एएसएमई हॉले पुरस्कार की शुरुआत 1924 में हुई थी. यह सम्मान एक या एक से अधिक व्यक्तियों द्वारा आम जनता के लाभ के लिए किए गए उत्कृष्ट और अद्वितीय इंजीनियरिंग कार्य को मान्यता देता है, जो एक ही उपलब्धि में महत्वपूर्ण और समयानुकूल हो. यह सम्मान न केवल बाबा कल्याणी के नेतृत्व को रेखांकित करता है, बल्कि अमेरिकी औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने में स्वदेशी भारतीय इंजीनियरिंग उत्कृष्टता की भूमिका को भी उजागर करता है. यह भारत फोर्ज के अमेरिका के साथ दीर्घकालिक संबंधों को रेखांकित करता है और दर्शाता है कि चुनौतीपूर्ण व्यापार चक्रों में भी सीमा पार सहयोग कैसे फल-फूल सकता है.  
 
 
Powered By Sangraha 9.0