आज बीड़वासियाें का वर्षाें पुराना सपना पूरा हुआ. मराठवाड़ा रेलवे के इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम दिवस है. यह ट्रेन न सिर्फ दाे जिलाें काे जाेड़ती है बल्कि लाखाें लाेगाें के सपनाें काे भी पूरा करती है. इससे मराठवाड़ा के विकास में और तेजी आएगी. यह प्रतिपादन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया. वे बीड़ में बीड़ अहल्यानगर डेमू नई रेलवे सेवा का उद्घाटन कार्यक्रम में बाेल रहे थे. उन्हाेंने आगे कहा हम यहीं पर नहीं रखेंगे इससे पुणे, मुंबई तक ले जाएंगे. क्षेत्र का विकास ही हमारा मुख्य उद्देश्य है.मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार काे बीड-अहिला रेलवे लाइन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि इस रेल परियाेजना ने बीड के एक नागरिक का वर्षाें पुराना सपना पूरा किया है.
उन्हाेंने कार्यकर्ताओं काे इस बात पर विचार करने की सलाह भी दी कि इस परियाेजना काे पूरा करने में इतनी देरी क्याें हुई. उन्हाेंने कार्यकर्ताओं, खासकर अपने नेताओं की तलाश कर रहे कार्यकर्ताओं का पितृतुल्य भाव से उत्साहवर्धन भी किया. अजित पवार ने अपने भाषण में कहा, बीड-अहिल्यानगर रेलवे का बुधवार काे उद्घाटन हुआ. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी और केंद्रीय रेल मंत्री का आभार व्यक्त करता हूँ. 1995-96 में शुरू हुआ यह काम लगभग 30-35 साल बाद पूरा हाे रहा है. इस मामले में, बीडवासियाें काे आत्मचिंतन करना चाहिए कि इस काम में इतनी देरी क्याें हुई? इस काम में एक पूरी पीढ़ी लग गई.
अगर काेई मुख्यमंत्री कहता है कि किसी काम में 5 साल लगेंगे, ताे हम तुरंत उस पर ज़ाेर देते हैं कि वह काम 3 साल में पूरा हाे जाए. अब नई तकनीक और एआई आ गया है. अब हर जगह मशीनीकरण हाे गया है. पहले और आज के समय में बहुत अंतर है.
अगर इच्छाशक्ति हाे, ताे कुछ भी हाे सकता है. बस इच्छाशक्ति हाेनी चाहिए.आज मुख्यमंत्री ने इस रेलवे लाइन का उद्घाटन किया. इसलिए, आज बीड और अहिल्यानगर के लाेगाें के लिए बहुत खुशी और गर्व का दिन है. इस परियाेजना ने बीड के नागरिकाें का वर्षाें पुराना सपना पूरा किया है. मराठवाड़ा क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और औद्याेगिक विकास ने राज्य के सर्वांगीण विकास में उल्लेखनीय याेगदान दिया है.