स्थानीय निकाय चुनाव में भी मिलेगी सफलता:एकनाथ शिंदे

18 Sep 2025 15:57:42
 

CM 
 
महाराष्ट्र में जल्द ही स्थानीय निकाय चुनाव हाेने वाले हैं. इसके मद्देनजर सभी राजनीतिक दलाें ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. स्थानीय स्तर पर पार्टी की ताकत बढ़ाने के लिए पदाधिकारियाें और कार्यकर्ताओं काे निर्देश दिए जा रहे हैं. इसी पृष्ठभूमि में, उपमुख्यमंत्री और शिवसेना शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है.एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य चुनाव आयाेग, चुनाव आयाेग की मांग के अनुसार, 31 जनवरी तक पूरी तरह से चुनाव कराने के लिए तैयार है और यह देखते हुए कि यह चुनाव बेहद अनुशासित तरीके से हाें और किसी भी तरह की असुविधा न हाे, सुप्रीम काेर्ट ने 31 जनवरी तक चुनाव कराने का आदेश दिया है.यह पूछे जाने पर कि क्या मनपा चुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव एक साथ हाेंगे, शिंदे ने कहा, चुनाव आयाेग कार्यक्रम की घाेषणा करेगा. यह उसका अधिकार है.
 
इसलिए, चुनाव आयाेग चुनावाें के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर विचार करने के बाद कार्यक्रम की घाेषणा करेगा.आगे एकनाथ शिंदे ने कहा, जिस तरह विधानसभा चुनावाें में महायुति काे बड़ी ीत मिली, हमने अपने ढाई-तीन साल के कार्यकाल में जाे काम किए, जाे विकास परियाेजनाएं लागू कीं, महाराष्ट्र की जनता ने विधानसभा चुनावाें में उस काम काे स्वीकार किया. इसमें लाडकी बहीण याेजना, प्यारे भाइयाें और प्यारे किसानाें, सभी ने हमें विजयी बनाया. शिंदे ने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी स्थानीय निकाय चुनावाें में भी महायुति काे सफलता मिलेगी.हमारी महायुति तैयार है शिवसेना चुनावाें काे ध्यान में रखकर काम नहीं करती. चुनाव हाें या न हाें, शिवसेना का काम चाैबीसाें घंटे चलता रहता है. इसलिए, एकनाथ शिंदे ने विश्वास व्यक्त किया है कि हमारी महायुति तैयार है, चाहे चुनाव हाें या न हाें.
Powered By Sangraha 9.0