डीप डाइव, दुबइ

18 Sep 2025 15:49:45
 

dubai 
 
इस स्वीमिंग पूल की गहराई 60 मीटर है. गहरे स्वीमिंग पूल में पानी भी 1 कराेड़ 40 लाख लीटर से ज्यादा आ सकता है. इस पूल का आकार विशाल सीप की तरह बनाया गया है. 1,500 वर्गमीटर में फैले इस इलाके में एक डाइव शाॅप, गिफ्ट शाॅप और 80 सीटाें वाला रेस्तरां भी है. सुरक्षा उद्देश्याें के लिए पूल में 50 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं. इसमें 2 अंडरवाॅटर ड्राय चेंबर भी हैं.
 
 
Powered By Sangraha 9.0