आईसीसी टी-20 रैंकिंग में इंडियन टीम ‘टाॅप’ पर

18 Sep 2025 15:48:03
 
 

ICC 
आईसीसी की बुधवार काे जारी हुई टी-20 वीकली रैंकिंग में बैटर, बाॅलर और ऑलराउंडर तीनाें कैटेगरी में ही भारतीय खिलाड़ी टाॅप पर हैं. यहां तक कि टी-20 टीम रैंकिंग में भी भारतीय टीम टाॅप पर है. ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही टीम और उसके खिलाड़ियाें ने किसी एक फाॅर्मेट की सभी 4 कैटेगरी में नंबर-1 स्थान हासिल किया है.पहली बार वरुण चक्रवर्ती टाॅप बाॅलर बने हैं. वरुण टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बाॅलर बनने वाले तीसरे भारतीय प्लेयर हैं. उनसे पहले जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नाेई यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.बैटर अभिषेक शर्मा अपने करियर की हाईएस्ट रेटिंग के साथ नंबर-1 पर बने हुए हैं. वहीं, ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या टाॅप पर हैं.अभिषेक शर्मा टाॅप पर बरकरार बैटिंग में अभिषेक शर्मा टाॅप पर बरकरार हैं. उन्हाेंने 14 सितंबर काे पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 31रनाें की पारी खेलने खेली थी. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट दूसरे और जाेस बटलर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. जबकि साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस दाे स्थान के फायदे के साथ 11वें स्थान पर और एडेन मार्करम 10 स्थान के फायदे से 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
Powered By Sangraha 9.0