जयपुर में बेटे ने मां काे पीट-पीटकर मार डाला

18 Sep 2025 16:04:14
 

Jaipur 
 
जयपुर में बेटे की ओर से मां की हत्या करने का वीडियाे सामने आया है. वीडियाे में दिख रहा है कि युवक मां काे बेरहमी से पीटता है. पत्नी काे पिटते देख काॅन्स्टेबल पति बचाने आता है. मां के बेहाेश हाेने पर भी बेटा मुक्के मारता रहा. मामला करधनी इलाके का 15 सितंबर का है.वीडियाे आज सामने आया था.डीसीपी (वेस्ट) हनुमान प्रसाद ने बताया- हत्या के मामले में नवीन सिंह (31) निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा कअरेस्ट किया गया है. करीब 10 साल पहले आर्मी से रिटायर्ड लक्ष्मण सिंह वर्तमान में दिल्ली पुलिस में काॅन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं. करधनी के अरुण विहार में नवीन, मां संताेष और दाबहनाें के साथ रहता है.बीए तक पढ़ा नवीन सिंह पहले जेनपैक्ट में जाॅब करता था. पिछले काफी सालाें से नशे का आदी है.संताेष (51) और नवीन के बीच घरेलू बाताें काे लेकर झगड़ा हुआ करता था.
 
साेमवार सुबह भी नवीन के वाई-फाई कनेक्शन काटने काे लेकर संताेष से कहासुनी हाे गई थी. झगड़ा बढ़ने पर गुस्से में नवीन अपने कमरे से बाहर निकला. मां संताेष का गला पकड़कर दबाया, मुंह पर मुक्का मारालक्ष्मण के डंडा पकड़ने के बाद भी नवीन ने नहीं छाेड़ा. पिता-बहनाें के मां काे बचाने के लिए ढाल बनकर खड़े हाेने के बाद भी मारपीट करता रहा. बीच- बचाव के दाैरान नवीन ने अपने पिता-बहनाें काे भी पीटा. बेहाेश हाेने तक वह अपनी मां संताेष काे मुक्के मारता रहा. पड़ाेसी के काॅल करने पर आई करधनी पुलिस नवीन काे पकड़ थाने ले गई. कान से खून बहने पर बेहाेशी की हालत में संताेष काे मणिपाल हाॅस्पिटल पहुंचाया. डाॅक्टर्स ने इलाज के दाैरान संताेष काे डेड घाेषित कर दिया. पुलिस के मेडिकल बाेर्ड से पाेस्टमाॅर्टम करवाने से हेड इंजरी से माैत हाेना रिपाेर्ट में बताया गया.पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आराेपी बेटे नवीन सिंह काे अरेस्ट कर लिया.
Powered By Sangraha 9.0