देश में बने सामानाें की खरीदी कर अर्थव्यवस्था काे मजबूत बनाए

    18-Sep-2025
Total Views |
 

PM 
 
देश में बने सामानाें की खरीदी कर देश की अर्थव्यवस्था काे मजबूत बनाएं.यह प्रतिपादन प्रधानमंत्री माेदी ने किया.वे एमपी के बदनावर तहसील के भैंसाेला गांव में पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखते हुए कहा. उन्हाेंने कहा- सामान वहीं से खरीदें जिसमें देशवासी का पसीना बहा हाे.उन्हाेंने कहा- भारतीय सामान खरीदकर जीएसटी कटाैती का फायदा भी उठाएं.प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी अपने 75वें जन्मदिन पर बुधवार काे एमपी के धार में कहा, ये नया भारत है. ये परमाणु धमकी से नहीं डरता. हम घर में घुसकर मारते हैं. ऑपरेशन सिंदूर में हमारे जवानाें ने पाकिस्तान काे घुटनाें पर ला दिया.
 
उन्हाेंने कहा, धार की धरती पराक्रम की धरती है. मां भारती की आन-बान-शान से बड़ा कुछ नहीं. हमारा हर पल देश के लिए समर्पित हाे. देश की मर-मिटने की साैगंध लेकर हमारे स्वतंत्रता सेनानियाें ने सबकुछ देश के लिए समर्पित कर दिया था. पीएम ने बदनावर तहसील के भैंसाेला गांव में पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखी. यहां खुली जीप में लाेगाें का अभिवादन किया. साथ ही राष्ट्रीय पाेषण पखवाड़ा के लिए सिंगल क्लिक पर राशि ट्रांसफर की. पीएम ने कहा- मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि माताओं-बहनाें का जीवन आसान बनाऊं, उनकी मुश्किलें कम करूं. स्वच्छ भारत याेजना के तहत शाैचालय, उज्जवला गैस कनेक्शन, जल जीवन मिशन, आयुष्मान याेजना इन सभी ने माताओं-बहनाें के जीवन की मुश्किलें कम की और उनका स्वास्थ्य बेहतर बनाया है.