रबी सीजन के लिए यूरिया की कमी से बचें : दत्तात्रेय भरणे

18 Sep 2025 16:01:29
 
 
 
 
Rabi
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे ने केंद्र सरकार से तत्काल अतिरिक्त आपूर्ति की मांग की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि रबी सीजन में किसानाें काे यूरिया की कमी का सामना न करना पड़े. वर्तमान में, राज्य का यूरिया स्टाॅक केवल 2.36 लाख मीट्रिक टन है, और खरीफ की बुवाई में वृद्धि और मक्का के रकबे में 54 प्रतिशत की भारी वृद्धि के कारण उर्वरक की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. इस पृष्ठभूमि में, भरणे ने रसायन एवं उर्वरक मंत्री जे.पी.नड्डा काे पत्र लिखकर राज्य के लिए 12 लाख मीट्रिक टन यूरिया के प्रस्ताव काे मंजूरी देने का अनुराेध किया है. राज्य काे अप्रैल से जुलाई की अवधि के दाैरान केंद्र से 10.67 लाख मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हाेने की उम्मीद थी, लेकिन कुल यूरिया उर्वरक का केवल 78% यानी 8.41 लाख मीट्रिक टन यूरिया ही आपूर्ति किया गया. आवंटित 2.79 लाख मीट्रिक टन में से अगस्त में केवल 0.96 लाख मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति की गई. राज्य में खरीफ सीजन की 98 प्रतिशत बुवाई पूरी हाे चुकी है और कुल बुवाई क्षेत्र 144 लाख हेक्टेयर है.
 
 
Powered By Sangraha 9.0