मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा पर फेंका लाल रंग

    18-Sep-2025
Total Views |
 

Thakare 
मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क में स्वर्गीय मीनाताई बालासाहेब ठाकरे की प्रतिमा पर बुधवार काे लाल रंग फेंकने से दादर और आसपास के इलाके में तनावपूर्ण माहाैल बन गया है. गृहराज्यमंत्री याेगेश कदम ने बताया कि लाल रंग फेंकने वाले काे ढ़ूंढने के पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं. बहुत जल्द रंग फेंकने वालाें काे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.गृहराज्य मंत्री याेगेश कदम ने बताया कि मीनाताई शिवसेना कार्यकर्ताओं के हृदय में रहती थीं. उनकी प्रतिमा पर रंग फेंकने की घटना से उन्हें बेहद दुख हुआ है. इस मामले की गहन छानबीन की जा रही है, बहुत जल्द आराेपित काे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
 
मुंबई की पूर्व महापाैर किशाेरी पेडनेकर ने बताया कि इस घटना से शिवसैनिकाें की भावनाएं आहत हुई हैं. रंग डालने का काम सुबह से सात बजे के बाद किया गया है. मीनाताई की प्रतिमा पर रंग फेंकने का काम किस उद्येश्य से किया गया, इसकी जांच जरुरी है.किशाेरी पेडनेकर ने कहा कि मीनाताइके बेटे और शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने इस घटना के बाद संयम बनाए रखने का आदेश दिया है. मनसे अध्यक्ष और मीनाताई के बहन के बेटे राज ठाकरे ने इस घटना की सारी जानकारी ली है, उन्हाेंने भी कार्यकर्ताओं काे शांति बनाए रखने की अपील की है.