बावधन, 19 सितंबर (आ.प्र.) सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स की ओर से हाल ही में लंदन में भव्य वैेिशक पूर्व छात्र मिलन ‘यूके सूर्यमिलन 2025' का आयोजन किया गया. इस आयोजन में यूनाइटेड किंगडम में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे और कैरियर में प्रगति कर रहे अनेक ‘सूर्यन्स' (सूर्यदत्त के पूर्व छात्र) ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस यादगार अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरड़िया तथा उपाध्यक्ष एवं सचिव सुषमा चोरड़िया उपस्थित रहे और विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की. सूर्यदत्त पूर्व छात्रों को ‘सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट इन ग्लोबल करियर' से सम्मानित भी किया गया. यूके के विभिन्न वेिशविद्यालयों में एक सप्ताह तक चले दौरे के दौरान डॉ. चोरड़िया ने व्यक्तिगत रूप से पूर्व छात्रों से मुलाकात की और उनके शैक्षणिक व पेशेवर सफर के लिए शुभकामनाएं दीं. इस संवाद से संस्थान और पूर्व छात्रों के बीच आजीवन संबंध और अधिक प्रगाढ़ हुए. छात्रों ने अपने करियर के अहम पड़ाव, भविष्य की योजनाएं और वैेिशक स्तर पर उपलब्ध नए अवसरों के अनुभव साझा किए. कई छात्रों ने बताया कि सूर्यदत्त में मिले शिक्षा, मूल्य और संस्कारों के कारण ही वे आज अंतरराष्ट्रीय मंच पर सफल हो सके हैं. गौरतलब है कि हर साल फरवरी में सूर्यदत्त की पुणे स्थित बावधन कैंपस में ‘सूर्यमिलन' का आयोजन किया जाता है.
सूर्यन्स हैं असली ब्रांड एम्बेसडर
सूर्यन्स ही सूर्यदत्त के असली ब्रांड एम्बेसडर हैं. उनकी सफलता और योगदान संस्थान के मूल्यों और उत्कृष्टता की पहचान है. सूर्यदत्त एलुमनी एसोसिएशन और एलुमनी पोर्टल के माध्यम से संस्थान लगातार करियर सपोर्ट और शैक्षणिक अपडेट्स उपलब्ध कराता है, जिससे पूर्व और वर्तमान छात्रों के बीच मजबूत सेतु बना रहता है.
- प्रो. डॉ. संजय बी. चोरड़िया संस्थापक-अध्यक्ष, सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स