सोलापुर, 19 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) हिंदी दिवस के अवसर पर मंडल प्रबंधक कार्यालय में 15 से 30 सितंबर तक ‘राजभाषा हिंदी पखवाड़ा' का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें रेल कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. 16 सितंबर, 2025 को हिंदी आलेखन एवं टिप्पण प्रतियोगिता* तथा हिंदी निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई्ं. वहीं, 17 सितंबर, 2025 को हिंदी वक्तृत्व प्रतियोगिता और ‘हिंदी प्रश्नमंच' का आयोजन हुआ्. वक्तृत्व प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मंडल वित्त प्रबंधक विशाल बी. देवके और सहायक कार्मिक अधिकारी एवं राजभाषा अधिकारी एस.एल. खोत शामिल थे. सभी कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. पखवाड़े के अंतिम दिन सफल प्रतिभागियों को मंडल रेल प्रबंधक माननीय डॉ. सुजीत मिश्रा द्वारा व्यक्तिगत रूप से पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इन कार्यक्रमों की सफलता के लिए अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी अंशुमाली कुमार का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ्. साथ ही, राजभाषा विभाग के कर्मचारियोंवरिष्ठ अनुवादक वी.बी. काडगे, वरिष्ठ अनुवादक राजीव टी. वलिवकर, कनिष्ठ अनुवादक शिवसाहेब यादव और श्री किरण मानेका विशेष सहयोग रहा. यह जानकारी सहायक कार्मिक अधिकारी एवं संपर्क राजभाषा अधिकारी, सोलापुर एस.एल. खोत ने दी.