मकाऊ में विद्या वैली के छात्रों का वर्ल्ड यूथ फोरम-2025 में शानदार प्रदर्शन

20 Sep 2025 14:43:52

45455
पाषाण, 19 सितंबर (आ.प्र.)

शहर की प्रतिष्ठित विद्या वैली स्कूल के विद्यार्थियों ने चाइना के मकाऊ में आयोजित वर्ल्ड यूथ फोरम -2025 में भारत का प्रतिनिधित्व कर स्कूल के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन किया. इतने बड़े अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेना विद्यार्थियों के लिए एक सपने के सच होने जैसा अनुभव था. इस मंच ने न सिर्फ उनके आत्मवेिशास और नेतृत्व क्षमता को निखारा, बल्कि उन्हें विभिन्न संस्कृतियों को समझने और वैेिशक स्तर पर संवाद स्थापित करने का भी अवसर मिला. टीम ने रिसर्च, पढ़ाई और परीक्षा के बीच संतुलन बनाते हुए एक-दूसरे को मोटिवेट किया और देर रात तक साथ पढ़ाई की. 24 घंटे की यात्रा के बाद जब वे मकाऊ पहुंचे, तो रफ्तार और तेज हो गई. वहां के दिन तैयारी और भागीदारी में पूरी तरह व्यस्त रहे. यह मंच ऊर्जा से भरपूर था, जहां चीन, थाईलैंड, इंडोनेशिया, अमेरिका, सिंगापुर, भारत और अन्य देशों के विद्यार्थी एकत्रित हुए्‌‍. यह कार्यक्रम रोमांचक और चुनौतीपूर्ण दोनों था. कार्यक्रम की शुरुआत उद्घाटन समारोह से हुई, जहां आयोजकों और शिक्षा जगत के दिग्गजों ने विद्यार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत और मार्गदर्शन प्रदान किया. कार्यक्रम में पहला शैक्षणिक कार्यक्रम ऑब्जेक्टिव टेस्ट रहा, जो पांच विषयों पर आधारित था, इसमें गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, ललित कला (फाइन आर्ट्स) और संगीत, साहित्य (लिटरेचर) और अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स) शामिल था. शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा विद्यार्थियों ने इतने बड़े मंच पर नेतृत्व, टीम वर्क, बदलती परिस्थितियों में खुद को ढालने की क्षमता और कम्युनिकेशन स्किल भी विकसित की.  
Powered By Sangraha 9.0