कात्रज में अंबामाता मंदिर ट्रस्ट द्वारा नवरात्रि की भव्य तैयारियां

21 Sep 2025 15:57:45
bdbdf
कात्रज, 20 सितंबर (आ.प्र.)

कात्रज स्थित श्री अंबामाता मंदिर ट्रस्ट ने इस वर्ष नवरात्रि की भव्य तैयारियां की हैं. नवरात्रि उत्सव में सोमवार (22 सितंबर) को घटस्थापना की जाएगी. साथही महिलाओं के लिए पूजा, अभिषेक, भजन, डांडिया, भोंडला और ऑर्केस्ट्रा जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अष्टमी के दिन पूरे मंदिर को फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा. मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है. साथ ही, भक्तों को हलवा-पूरी का प्रसाद भी दिया जाएगा. नवरात्रि के दौरान विभिन्न समूह डांडिया और गरबा के लिए यहां आते हैं. मंदिर में प्रतिदिन सुबह 8 बजे और शाम 7.30 बजे आरती की जाती है और पूरे दिन प्रसाद वितरित किया जाता है. उत्सव के अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहते हैं. उनके द्वारा आरती की जाती है. श्री अंबामाता मंदिर ट्रस्ट के संचालन हेतु, ट्रस्टी मगराजजी एम. राठी, रवींद्र डी. राठी, राजेश डी. राठी एवं समस्त राठी परिवार के साथ-साथ सभी स्वयंसेवकों एवं पुलिस के माध्यम से सभी कार्यक्रम श्रद्धा, अनुशासन, योजना एवं शांतिपूर्वक संपन्न होते हैं. महिलाओं की उपस्थिति महत्वपूर्ण होती है. प्रतिदिन लगभग 5 से 6 हजार भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं. हर वर्ष की भांति, इस क्षेत्र में विभिन्न सार्वजनिक संस्थाओं द्वारा देवी को तोरण अर्पित किए जाएंगे. इस वर्ष महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग से कतार की व्यवस्था की गई है.  
Powered By Sangraha 9.0