कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष साेनिया गांधी, लाेकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड में एसएनडीपी याेगम कलपेट्टा यूनियन हाॅल में श्री नारायण गुरु समाधि कार्यक्रम में शामिल हाेने पहुंचीं.प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि समानता और सभी प्राणियाें के प्रति करुणा जैसे विचार आज समाज में और राजनीति में बहुत जरूरी हैं. उन्हाेंने कहा कि श्री नारायण गुरु काे याद करना और आज उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना मेरे लिए सम्मान की बात है. वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने आज प्रसिद्ध सामाजिक सुधारक श्री नारायण गुरु की समाधि दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित. मुख्यमंत्री ने फेसबुक पाेस्ट में लिखा कि गुरु ने ऐसे समय में समाज का नेतृत्व किया जब जातिवाद और अंधविश्वास बहुत ज्यादा था और उन्हाेंने आधुनिक केरल की नींव रखी.
इझारखंड में कुर्मी जाति काे अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिलाने की मांग काे लेकर शनिवार से अनिश्चितकालीन रेल टेका डहर छेका आंदाेलन शुरू हाे गया है.इस आंदाेलन का असर धनबाद मंडल और आसपास के रेल मार्गाें पर साफ देखा गया.हजाराें कुर्मी समाज के लाेग कई जगह रेलवे ट्रैक पर उतर आए, जिससे ट्रेन संचालन बाधित हुआ.कई ट्रेनें रद्द की गईं, जबकि कई काे परिवर्तित मार्ग से गंतव्य तक पहुंचाया गया.स्थानीय भाषा में रेल टेका का अर्थ रेल राेकना और डहर छेका का अर्थ सड़क अवरुद्ध करना है. रांची से कुछ किलाेमीटर दूर टाटीसिलवे स्टेशन पर रेल राेक रहे कुर्मी नेता पप्पू कुरमी ने कहा कि झारखंड के कुर्मी बिहार और यूपी के कुर्मी से अलग हैं.
उनका कहना है कि बंगाल और अन्य राज्याें मेंSC/ST एक्ट के तहत उनकेखिलाफ काेई केस नहीं हाेता क्याेंकि वे भी आदिवासी हैं. उनका पूजा पद्धति, कला और संस्कृति आदिवासियाें जैसी है, लेकिन उन्हें जानबूझकर जइउ का दर्जा दे दिया गया.1931 में यदि वे एसटी सूची में शामिल थे, ताे 1950 में उनका नाम कैसे हटाया गया.आंदाेलनकारियाें का दावा है कि यह निर्णय बिना किसी कानूनी आधार के लिया गया था और अब इसे सुधारने की मांग की जा रही है.रेलवे स्टेशन पर फंसे यात्रियाें काे भारी परेशानियाें का सामना करना पड़ा. यात्रियाें ने कहा कि रेलवे ने उन्हें पर्याप्त सहायता नहीं दी. एक यात्री ने शिकायत करते हुए कहा, काेई केरला से या वेल्लाेर से इलाज करवाके रांची पहुंचा, लेकिन धनबाद से ट्रेन आधे घंटे पहले राेक दी गई.