श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण में जयंती महोत्सव आज

22 Sep 2025 14:45:40

vdvd
चिंचवड़, 21 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

अग्रकुल प्रवर्तक महाराजाधिराज श्री अग्रसेन जी की जयंती का भव्य आयोजन इस वर्ष भी श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण द्वारा धूमधाम से किया जा रहा है. पुणे के सभी अग्रवाल भाइयों से इस कार्यक्रम में सपरिवार में उपस्थित रहने की अपील की गई है. जयंती कार्यक्रम के तहत दोपहर 2 बजे अग्रसेन भवन चिंचवड़ में होगा. यहां महाराज जी की आरती एवं अल्पोपहार का आयोजन रखा गया है. इसके बाद बिग इंडिया चौक से शाम 4 बजे भव्य शोभायात्रा की शुरुआत होगी तथा शाम 5.30 बजे भक्ति-शक्ति चौक स्थित अग्रसेन गार्डन में शोभायात्रा का समापन होगा. यहां विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी. इस जयंती महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीए उत्तमप्रकाश अग्रवाल (अग्रोहा धाम विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष) होंगे. इसके अलावा शाम 6 बजे से 9 बजे तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कोहिनूर बिजनेस पार्क (फार्माइक कंपनी, निगड़ी) में किया गया है. जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह, लकी ड्रॉ कूपन वितरण, मैजिक शो एवं मनोरंजन कार्यक्रम होंगे. श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ ने सभी अग्रवाल समाजबंधुओं से निवेदन किया है कि वे समय पर उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाएं.  
Powered By Sangraha 9.0