मध्य रेल सोलापुर मंडल में हिंदी पखवाड़े का आयोजन, कई कार्यक्रम होंगे

22 Sep 2025 14:25:24
vdvdv
सोलापुर, 21 सितंबर (वि.प्र.)

मध्य रेल के सोलापुर मंडल पर 15 से 30 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सरकारी कामकाज और दैनिक संवाद में हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित करना है. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और बैठकों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रेलकर्मी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं. मंडल कार्यालय में हिंदी आलेखन, निबंध लेखन, वाक्‌‍ प्रतियोगिता और प्रश्न मंच जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसके बाद 18 और 19 सितंबर को कर्मचारियों को हिंदी टाइपिंग और वॉइस टाइपिंग का प्रशिक्षण दिया गया. आने वाले दिनों में सोलापुर, कुर्डुवाड़ी, पंढरपुर, लातूर, कलबुरगि और वाडी जैसे बड़े स्टेशनों पर भी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएँगी. 19 सितंबर को हिंदी दिवस समारोह और मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 102वीं तिमाही बैठक मंडल रेल प्रबंधक डॉ. सुजीत मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस अवसर पर मंडल की राजभाषा त्रैमासिक ई-पत्रिका संदेश के 21वें अंक का विमोचन भी किया गया. अपने संबोधन में डॉ. मिश्रा ने कर्मचारियों से सरल और बोलचाल की हिंदी का प्रयोग करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सरकारी कामकाज में कठिन शब्दों से बचना चाहिए. उन्होंने संघ की राजभाषा नीति के अनुपालन में पूर्ण सहयोग देने का आह्वान किया. बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक अंशुमाली कुमार ने महाप्रबंधक का हिंदी दिवस संदेश पढ़ा और संविधान सभा द्वारा 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार किए जाने के महत्व पर जोर दिया. इस अवसर पर कर्मचारियों को फादर कामिल बुल्के द्वारा लिखित अंग्रेजी-हिंदी शब्दकोश और संवाद को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित करने वाले टेबल स्टैंड वितरित किए गए. इस आयोजन को सफल बनाने में राजभाषा विभाग के वरिष्ठ अनुवादक वी.बी. काडगे और राजीव वलिवकर सहित अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा.  
Powered By Sangraha 9.0