पटना हाईकाेर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में रविवार काे पवनकुमार भीमप्पा बाजंथरी ने शपथ ग्रहण किया. राजभवन में आयाेजित समाराेह में बिहार के राज्यपाल अरिफ माेहम्मद खान ने उन्हें शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समाराेह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उनके डिप्टी सम्राट चाैधरी और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति माैजूद रहे. इस संबंध में केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय द्वारा शनिवार काे अधिसूचना जारी की गई थी. गाैरतलब है कि सुप्रीम काेर्ट काेलिजियम, जिसकी अध्यक्षता मुख्य न्यायाधीश बी.आर.गवई कर रहे थे, ने गुरुवार काे जस्टिस बाजंथरी की नियुक्ति की सिफारिश की थी. वे इससे पहले कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थे और अब उन्हें पटना हाईकाेर्ट का स्थायी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. पवनकुमार भीमप्पा बाजंथरी का जन्म 23 अक्टूबर, 1963 काे हुआ था. उन्हाेंने अपनी स्कूली शिक्षा विद्या वर्धक संघ और के.एल.ई. साेसाइटी से पूरी की. इसके बाद उन्हाेंने बेंगलुरु स्थित एस.जे.आर.सी. लाॅ काॅलेज से कानून की डिग्री हासिल की.