हड़पसर, 22 सितंबर (आ.प्र.) महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के उपलक्ष्य में एमेनोरा अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव-2025 हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ. यह एमेनोरा पार्कटाउन के स्वीट वॉटर विला के क्लब हाउस में 6 सितंबर से शुरू हुआ था और 20 सितंबर को संपन्न हुआ. इस अवधि के दौरान पुरुषों, महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विभिन्न खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गईं थी. क्रिकेट और बैडमिंटन प्रतियोगिताएं इस बार भी दर्शकों का आकर्षण बनीं. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पिछले तीन सालों से भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित नाट्य मंचन मुख्य आकर्षण रहे. दो वर्ष पूर्व महाराजा अग्रसेन नाटक, पिछले वर्ष रामायण का मंचन और इस वर्ष भगवान विष्णु के दशावतार का भव्य नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया. विशेष रूप से इन प्रस्तुतियों में समाज के बच्चों, महिलाओं और पुरुषों सहित समाज के सभी आयु वर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. शनिवार 20 सितंबर की शाम को मुख्य जयंती कार्यक्रम संपन्न हुआ.

इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में दै. आज का आनंद के संपादक आनंद अग्रवाल, सीनियर एडवोकेट मनोज सिंघानिया और पुणे के वरिष्ठ समाजसेवी व लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेश अग्रवाल उपस्थित रहे. उन्होंने सदस्यों को संबोधित किया और मार्गदर्शन देते हुए समाज के हित में प्रेरक दिशा-निर्देश साझा किए. महोत्सव के दौरान समाज की युवा प्रतिभाओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया गया, जिसमें शिक्षा, खेल, कला-संस्कृति और नवाचार एवं रचनात्मकता के क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले बच्चों और युवाओं को पुरस्कृत किया गया.
आयोजन को सफल बनाने में एमेनोरा अग्रवाल समाज के वरिष्ठ और युवा सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा. कोर कमेटी में दिनेश अग्रवाल (अध्यक्ष), असित अग्रवाल (सचिव) और देबाशीष केडिया (कोषाध्यक्ष) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. महिला विंग की अध्यक्ष सोनल भारूका ने नेतृत्व करते हुए साथ ही अपर्णा अग्रवाल (उपाध्यक्ष) और गरिमा गर्ग (उपाध्यक्ष) ने महोत्सव की सफलता में अहम योगदान दिया. महोत्सव सजीव मंच साबित हुआ एमेनोरा अग्रवाल समाज का यह महोत्सव केवल उत्सव भर नहीं था, बल्कि एक सजीव मंच साबित हुआ,
जिसने समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ते हुए हमारी सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं और मूल्यों का अद्भुत अनुभव कराया. साथ ही इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में कमेटी के सदस्य विशाल गर्ग, आदित्य अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, योगेश मित्तल, सपना जाजोदिया, अपर्णा अग्रवाल, पिंकी केडिया, अंकित अग्रवाल, पंकज भारूका, आनंद पारसरम्का, आकाश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल ने अ