
दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास भारतीय क्रिकेट कंट्राेल बाेर्ड ( बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष हाे सकते हैं. पदाधिकारियाें के अगले पैनल के कार्यकाल के लिए साेमवार काे नामांकन दाखिल किये गए.मन्हास का नाम दिल्ली में हुई एक अनाैपचारिक बैठक में सामने आया. बैठक में वर्तमान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह, शु्नला, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राेहन जेटली और पूर्व बाेर्ड सचिव निरंजन शाह शामिल थे. ऐसा माना जा रहा है कि नामांकन करने की समय सीमा तक अध्यक्ष पद के लिए मिथुन मन्हास, उपाध्यक्ष के लिए मैं खुद, सचिव के लिए देवजीत सैकिया, संयुक्त सचिव के लिए प्रभतेज सिंह भाटिया और काेषाध्यक्ष के लिए रघुराम भट शामिल के नाम सामने आये हैं. बीसीसीआई के विभिन्न पदाें के लिए नामांकन दाखिल करने की समय-सीमा समाप्त हाेने से एक दिन पहले, मन्हास अध्यक्ष पद की दाैड़ में एकमात्र नाम थे, जाे इस साल अगस्त में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर राेजर बिन्नी के पद छाेड़ने के बाद से खाली है. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शु्नला तब से अंतरिम रूप से इस पद पर कार्यरत थे. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शु्नला ने बताया कि नई कार्यकारिणी गठित की जा रही है.