मुंबई पुलिस ने रविवार काे विक्राेली में अवैध हुक्का पार्लर से 27 लाेगाें काे गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच की यूनिट 7 ने अवैध हुक्का पार्लर पर छापा मारा. माैके से 2 मैनेजर, 1 कैशियर, 12 कर्मचारी और 11 ग्राहकाें (9 पुरुष और 2 महिलाएं) सहित 27 लाेगाें काे गिरफ्तार किया गया. मुंबई क्राइम ब्रांच ने हुक्का पार्लर से 10,300 रुपये नकद, 14 हुक्का सेट और हुक्का फ्लेवर के 7 डिब्बे जब्त किए हैं. पार्कसाइट पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 287, 125, 3(5) के साथ-साथ काेटपा, 2003 की धारा 4, 7 और 21, और 2018 अधिनियम के संशाेधित प्रावधान 4(ए) और 21(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. मुंबई में अवैद हुक्का पार्लर का काराेबार जमकर फल फूल रहा है. पुलिस लगातार ऐसे पार्लर पर कार्रवाई करती रहती है, लेकिन अब तक इस अवैध काराेबार पर पूरी तरह से राेक नहीं लग पाई है. अधिकतर हुक्का पार्लर में नाबालिग लड़के-लड़कियाें काे भी एंट्री दी जाती है और नियमाें का पालन नहीं किया जाता. इससे पहले छह जून काे भी पुलिस ने नवी मुंबई में हुक्का पार्लराें के खिलाफ कार्रवाई की थी. पुलिस ने 1.5 कराेड़ रुपये की तीन दुकानें सील कर दी थी और दाे लाेगाें के खिलाफ मामला दर्ज किया था.