कोथरूड, 22 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) उच्च-गुणवत्तापूर्ण आवासीय और व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के विकास के लिए प्रसिद्ध गोखले कंस्ट्रक्शन्स ने सोमवार (22 सितंबर) को कोथरूड स्थित गोखले बिजनेस बे में अपने नवरात्रि प्रॉपर्टी फेस्टिवल का उद्घाटन किया. यह इस फेस्टिवल का लगातार 13वां वर्ष है. बुलढाणा अर्बन को-ऑप. क्रेडिट सोसायटी के सीईओ और सह-संस्थापक शिरीष देशपांडे, निदेशक सुव्रत देशपांडे, विभाग प्रमुख योगिनी पोकले, लोकमान्य मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव्ह सोसायटी के विभागीय प्रबंधक सुशील जाधव, जिन्होंने इस वर्ष के प्रॉपर्टी फेस्टिवल में घर बुक किया है ऐसे घर खरीदार रश्मि मोघे, मृणाल, कल्याणी और राजन शेवड़े, तथा गोखले कंस्ट्रक्शन्स के अर्चित, पूनम और विशाल गोखले समेत अतुल गलांडे उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे. इस साल के प्रॉपर्टी फेस्टिवल की जानकारी देते हुए, गोखले कंस्ट्रक्शन्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, विशाल गोखले ने कहा, शहर के प्रमुख स्थानों पर चल रही विभिन्न आवासीय परियोजनाओं और वित्तीय दृष्टि से बेहद लाभदायक योजनाओं के विकल्पों के कारण, हमारे नवरात्रि प्रॉपर्टी फेस्टिवल को ग्राहकों से हमेशा ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलती है. शहर के विभिन्न हिस्सों में बन रही कुछ चुनिंदा आवासीय परियोजनाओं में फ्लैट खरीदने पर 9,999 रुपये प्रति वर्ग फुट की विशेष दर इस साल के नवरात्रि प्रॉपर्टी फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण है. इस साल, पुणे के प्रभात रोड पर बन रहे भव्य आवासीय परिसरों पर भी विशेष छूट योजना उपलब्ध होगी.
फ्लैट्स से लेकर स्काई विला तक के विकल्प पिछले 12 वर्षों से, ग्राहकों ने हमारे नवरात्रि प्रॉपर्टी फेस्टिवल को उत्साहपूर्वक सराहा है. इस साल, नवरात्रि के दौरान, 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक, घर खरीदारों के पास भव्य और अत्याधुनिक आवासीय परियोजनाओं के माध्यम से 3 BHK फ्लैट्स से लेकर 7.5 BHK स्काई विला तक के विकल्प उपलब्ध होंगे. ये विकल्प निकट भविष्य में प्रभात रोड, शिवाजीनगर, सहकारनगर, कोथरुड, मॉडल कॉलोनी और कर्वे नगर में बनाए जाएंगे.
- विशाल गोखले, सीएमडी, गोखले कंस्ट्रक्शन्स