साेना पहली बार 1लाख 12 हजार के नए रिकाॅर्ड पर पहुंचा

23 Sep 2025 15:51:27
 
 

gold 
 
साेना पहली बार 1.12 लाख के नए रिकाॅर्ड पर पहुंच गया है. नवरात्रि के पहले ही दिन 10 ग्राम 2380 रुपए दाम बढ़ गए. चांदी भी 4869 रपए बढ़कर 1.32 लाख प्रति किलाे पर पहुंच गयी.इस साल अब तक साेना 36 हजार रुए महंगा हुआ है. त्याैहारी सीजन के बीच दाम और बढ़ने का विशेषशाें का अनुमान है. साेमवार काे घरेलू वायदा बाजार में साेने की कीमतें 799 रुपये की छलांग लगाकर 1.12 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम काे पार कर गईं. मजबूत वैश्विक संकेताें के चलते निवेशकाें की ि न ग ा ह ें इस सप्ताह प्रमुख अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़ाें और फेडरल रिजर्व के कई अधिकारियाें की टिप्पणियाें पर अधिक काराेबार वाला कीमती धातु वायदा 761 रुपये या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 1,10,608 रुपये प्रति 10 ग्राम हाे गया.पिछले सप्ताह, यह बढ़कर 1,10,666 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया था. चांदी में भी बढ़त दर्ज की गई और यह रिकाॅर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई.
 
अगले साल मार्च डिलीवरी के लिए चांदी का वायदा भाव 2,446 रुपये या 1.86 प्रतिशत बढ़कर 1,33,582 रुपये प्रति किलाेग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.इसी प्रकार, दिसंबर डिलीवरी के लिए सबसे अधिक काराेबार वाला चांदी वायदा भाव एमसीएक्स पर 2,473 रुपये या 1.9 प्रतिशत बढ़कर 1,32,311 रुपये प्रति किलाेग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया.व्यापारियाें ने कहा कि रुपये में कमजाेरी और घरेलू शेयर बाजाराें में सुस्त धारणा ने सर्राफा कीमताें काे और समर्थन दिया.वैश्विक माेर्चे पर, साेना वायदा भाव 26.82 डाॅलर या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 3,732.62 डाॅलर प्रति औंस हाे गया. टिकी हैं, जाे आगे की नीतिगत दिशा-निर्देशाें के लिए अहम हैं.मल्टी कमाेडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दिसंबर डिलीवरी के लिए साेना वायदा 799 रुपये या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 1,11,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गया.
 
अगले साल मार्च डिलीवरी के लिए चांदी का वायदा भाव 2,446 रुपये या 1.86 प्रतिशत बढ़कर 1,33,582 रुपये प्रति किलाेग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.इसी प्रकार, दिसंबर डिलीवरी के लिए सबसे अधिक काराेबार वाला चांदी वायदा भाव एमसीएक्स पर 2,473 रुपये या 1.9 प्रतिशत बढ़कर 1,32,311 रुपये प्रति किलाेग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया.व्यापारियाें ने कहा कि रुपये में कमजाेरी और घरेलू शेयर बाजाराें में सुस्त धारणा ने सर्राफा कीमताें काे और समर्थन दिया.वैश्विक माेर्चे पर, साेना वायदा भाव 26.82 डाॅलर या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 3,732.62 डाॅलर प्रति औंस हाे गया.हालांकि, अक्टूबर डिलीवरी के लिए सबसेअधिक काराेबार वाला कीमती धातु वायदा 761 रुपये या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 1,10,608 रुपये प्रति 10 ग्राम हाे गया.पिछले सप्ताह, यह बढ़कर 1,10,666 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया था. चांदी में भी बढ़त दर्ज की गई और यह रिकाॅर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई.
 
Powered By Sangraha 9.0