माेदी पहले स्वयं करें स्वदेशी का इस्तेमाल : केजरीवाल

23 Sep 2025 15:52:45
 
 
Modi
 
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयाेजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के स्वदेशी अपनाने के आह्वान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले प्रधानमंत्री काे स्वयं इसका पालन करना चाहिये. केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी, आप चाहते हैं कि जनता स्वदेशी इस्तेमाल करे. आप ख़ुद स्वदेशी इस्तेमाल करना शुरू कीजिए? जिस विदेशी जहाज़ से राेज़ घूमते हैं, उसे छाेड़ दीजिए? सारा दिन जितने विदेशी समान इस्तेमाल करते हैं, उन्हें छाेड़ दीजिए. उन्हाेंने कहा, आप भारत में काम कर रही चार अमेरिकी कंपनियाें काे बंद कर दीजिए? अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रम्प राेज़ भारत और भारतीयाें का अपमान कर रहे हैं. आप भी ताे कुछ कीजिए? लाेग अपने प्रधानमंत्री से कार्रवाई की उम्मीद रखते हैं, प्रवचन की नहीं.
 
Powered By Sangraha 9.0