श्री महालक्ष्मी मंदिर में ‌‘वंदे मातरम' के सुरों में देशभक्ति की झलक

24 Sep 2025 14:56:24
 
gfhgf
 
सारसबाग, 23 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

सारसबाग के सामने स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर के पावन सभागार में भारत माता की स्तुति के साथ इतिहास को जीवंत करने वाले राष्ट्रीय गीत ‌‘वंदे मातरम' पर आधारित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम सोमवार (22 सितंबर) की शाम प्रस्तुत किया गया. संतों, स्वतंत्रता सेनानियों और भारत को अपनी मातृभूमि मानने वाले लोगों के हृदय को छूने वाले इस स्तुति गीत का इतिहास पुणेवासियों के सामने जीवंत हो उठा. यह अवसर था सारसबाग के सामने स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर द्वारा आयोजित सार्वजनिक नवरात्रि उत्सव के दौरान राष्ट्रीय गीत मवंदे मातरमम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम का. इस अवसर पर ट्रस्ट के मुख्य संस्थापक एवं ट्रस्टी राजकुमार अग्रवाल, मुख्य ट्रस्टी अमिता अग्रवाल, ट्रस्टी एड. प्रताप परदेशी, डॉ. तृप्ति अग्रवाल, भरत अग्रवाल, प्रवीण चोरबेले, हेमंत अर्नालकर समेत गणमान्य उपस्थित थे. स्वतंत्रता संग्राम के नारे से लेकर आज के राष्ट्रीय गौरव तक ‌‘वंदे मातरम' के सफर ने इस सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से दर्शकों के दिलों को छू लिया. कलाकार प्रदीप फाटक, चारुलता पाटणकर, अभिषेक खेड़कर ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया.नवरात्रि उत्सव के उपलक्ष्य में शाम को, पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने मंदिर पर त्रिशक्ति महल और विद्युत प्रकाश व्यवस्था का उद्घाटन किया. उनके हाथों देवी की आरती भी की गई.  
 
श्री सूक्त के पाठ की ध्वनि से वातावरण हुआ मंगलमय
भक्तों ने किया सामूहिक रूप से मंत्र जागर; जाप और शंख ध्वनि से दूसरे दिन गूंजा मंदिर परिसर

ओम हिरण्यवर्णां हरिणीं सुवर्ण रजतस्त्रजाम्‌‍, चंद्रा हिरण्यमीं लक्ष्मीं जातवेदो म आवह... मंत्रोच्चार की ध्वनि से श्री महालक्ष्मी मंदिर परिसर गूंज उठा. सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने सामूहिक रूप से देवी शक्ति की स्तुति हेतु श्री सूक्त और श्री गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ किया. बारीश के बावजूद, माता की जय... के जाप और शंख ध्वनि ने नवरात्रि उत्सव के दूसरे दिन की सुबह को मंगलमय बना दिया. यह कार्यक्रम श्री महालक्ष्मी मंदिर (सारसबाग) द्वारा आयोजित सार्वजनिक नवरात्रि उत्सव में मंगलवार (23 सितंबर) की सुबह ट्रस्ट के मुख्य संस्थापक ट्रस्टी राजकुमार अग्रवाल और मुख्य ट्रस्टी अमिता अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया गया. यहां मंदिर की ट्रस्टी डॉ. तृप्ति अग्रवाल, भरत अग्रवाल, एड. प्रताप परदेशी, प्रवीण चोरबेले, हेमंत अर्नालकर और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत में शंखनाद किया गया. साथ ही पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित महिलाओं ने जय माता दी... का जयघोष किया. उपस्थित लोगों को श्री सूक्त के महत्व और महत्ता के बारे में बताया गया. इसके बाद अथर्वशीर्ष के एक पाठ और श्री सूक्त का तीन बार सामूहिक पाठ किया गया. डॉ. तृप्ति अग्रवाल ने बताया कि इसका उद्देश्य हर वर्ष सामूहिक श्री सूक्त पाठ के माध्यम से नारी शक्ति को एक साथ लाना और नारी शक्ति को जागृत करना है. इस वर्ष श्री सूक्त पाठ के बड़े कार्यक्रम के साथ-साथ नारी शक्ति सम्मान और अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. 
 

gfhgf 
  
दशावतार नृत्य प्रस्तुति
 
gfhgf
श्री महालक्ष्मी मंदिर (सारसबाग) द्वारा आयोजित नवरात्रि महोत्सव के दौरान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें नृत्यांगना नृत्य एकेडमी की राधिका आवटे और साथियों ने दशावतार की प्रस्तुति दी.
 
 
 
 
 
 
 
 
Powered By Sangraha 9.0