मुंबई, 23 सितंबर (आ. प्र.)
आचार्य तुलसी-महाप्रज्ञ विचार मंच द्वारा दिया जानेवाला आचार्य तुलसी सम्मान इस बार गुजरात एवं महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के हाथों रविवार, 28 सितंबर को गांधीनगर में प्रदान किया जाएगा. आचार्य तुलसी-महाप्रज्ञ विचार मंच के अध्यक्ष राजकुमार पुगलिया ने बताया कि यह समारोह तेरापंथ के एकादशम अधिशास्ता युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी के पावन सान्निध्य में सम्पन्न होगा. पत्रिका नवनीत के संपादक वेिशनाथ सचदेव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे जबकि विशेष अतिथि इंडिया टीवी के अध्यक्ष एवं प्रधान संपादक रजत शर्मा होंगे. राजकुमार पुगलिया ने कहा कि समारोह आचार्यश्री महाश्रमण प्रवास स्थल, प्रेक्षा वेिश भारती, कमलम के सामने, कोबा- गांधीनगर हाइवे, कोबा पाटिया, गांधीनगर में होगा. याद रहे कि इससे पहले यह सम्मान देश के शीर्ष समाजसेवियों, साहित्यकारों और धर्मावलंबियों को दिया जा चुका है, जिसमें राज्यसभा के वर्तमान उपसभापति हरिबंश का भी समावेश है. अध्यक्ष राजकुमार पुगलिया से (99099 92100 अथवा 098240 16559) पर संपर्क किया जा सकता है.