मध्य रेल ने दो नए डिजिटल एप्लिकेशन लांच किए

24 Sep 2025 14:23:38
vdsvd

मुंबई, 23 सितंबर (वि.प्र.)

मध्य रेल ने हाल ही में अपने असेट मैनेजमेंट को आधुनिक बनाने के लिए दो अभिनव डिजिटल एप्लिकेशन - सुगमरेल और रेल-अर्थ - लॉन्च किए हैं. इन ऐप्स का उद्देश्य पेपर-आधारित प्रक्रियाओं को खत्म करके रेलवे के परिचालन में पारदर्शिता और दक्षता लाना है. मध्य रेल के महाप्रबंधक धर्म वीर मीणा ने इन एप्लिकेशनों का उद्घाटन किया, जो प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर अनूप कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में विद्युत विभाग द्वारा विकसित किए गए हैं. सुगमरेल को विशेष रूप से लिफ्ट और एस्केलेटर के रखरखाव के लिए डिजाइन किया गया है. यह प्रणाली निष्क्रिय रखरखाव को सक्रिय रखरखाव में बदल देती है, जिससे बार-बार होने वाली खराबी को रोका जा सके और यात्रियों के लिए एक सुगम यात्रा अनुभव सुनिश्चित हो. यह ऐप लिफ्ट और एस्केलेटर की स्थिति पर वास्तविक समय में निगरानी रखता है.  
Powered By Sangraha 9.0