महाराजा अग्रसेन जयंती व मां भगवती की भव्य चौकी एवं गरबा संपन्न

24 Sep 2025 15:09:57
bfbfbf

विश्रांतवाड़ी, 23 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

अग्रवाल समाज ट्रस्ट, विश्रांतवाड़ी द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की जयंती व मां भगवती की भव्य चौकी एवं गरबा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. यह दोनों कार्यक्रम क्रमशः 22 सितंबर (सोमवार) और 23 सितंबर (मंगलवार) को टिंगरेनगर स्थित तिरुपति गार्डन में संपन्न हुए. 22 सितंबर को कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन जी की महाआरती से हुई, जो विश्रांतवाड़ी के सोमेेशर मंदिर में आयोजित की गई थी. कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन भी किया गया था. बच्चों के लिए ड्रॉइंग और क्रिएटिव वर्कशॉप, 1 से 3 वर्ष के बच्चों के लिए भगवान की वेशभूषा में फैंसी ड्रेस और 4 से 7 वर्ष के बच्चों के लिए बॉलीवुड थीम पर आधारित अभिनय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. बुजुर्गों और महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर्स जैसे मनोरंजक आयोजन रखे गए थे. समाज के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‌‘पुरस्कार समारोह' का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ष 2024 में 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ डिप्लोमा एवं डिग्री पूर्ण करने वाले युवाओं को भी मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित नगरसेवक बॉबी टिंगरे, महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग एवं महिला व बालकल्याण विभाग की सलाहकार आम्रपाली शिरसाठ तथा पुला पुणे लेडीज ग्रुप की संस्थोपिका सोनिया अग्रवाल उपस्थित रहीं. दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने मे कार्यकारिणी सदस्य संस्थापक राजेश प्रेमचंद अग्रवाल, अध्यक्ष अमित रोशनलाल बंसल, उपाअध्यक्ष भूषण रामकरण गुप्ता, सचिव विशाल देवेन्द्र गोयल, सहसचिव सतीश श्यामसुंदर मित्तल, कोषाध्यक्ष राजेश जयराम गर्ग, उत्सव प्रमुख सुनील ओमप्रकाश गुप्ता, सह उत्सव प्रमुख नितिन श्रीभगवान गुप्ता, सुभाष बदलूराम अग्रवाल, डॉ. विनोद रामस्वरूप गर्ग, अनूप सतपाल गर्ग, सुनील कश्मीरीलाल गर्ग, राजेश प्रेमचंद गुप्ता, सत्यनारायण बालकिशन गोयल, मुकेश रोशनलाल अग्रवाल एवं महिला कार्यकारिणी समिति अध्यक्षा सुनीता सतीश मित्तल, उपाध्यक्षा मंजू सचिन अग्रवाल, सचिव डॉ स्वेता अनूप गर्ग, उत्सव प्रमुख कीर्ति गोपाल अग्रवाल, सह उत्सव प्रमुख रूचि अजय गर्ग, ेशेता अक्षय अग्रवाल, स्मिता राजेश अग्रवाल, प्रीति रुपेश गोयल, नीलम जीतेन्द्र अग्रवाल, दीपा राजू गोयल, श्रेया सिद्धांत कसेरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा. 
Powered By Sangraha 9.0