वालचंद संचेती के नेतृत्व में कैंप एजुकेशन सोसायटी का चुनाव निर्विरोध संपन्न

24 Sep 2025 14:44:54
 bnfdgbfd 
 कैंप, 23 सितंबर (आ.प्र.)

वालचंद संचेती के नेतृत्व में कैंप एजुकेशन सोसायटी का चुनाव 2025 से 2030 तक की पांच वर्षीय अवधि के लिए निर्विरोध हुआ है. इस कार्यकाल के लिए वालचंद संचेती, उदय पुंडे, बाबूराव जवलेकर, सुभाष अग्रवाल, डॉ. इम्तियाज मुल्ला, दिलीपकुमार सराफ, डॉ. मिलिंद तेलंग, जवाहरलाल बोथरा, एड. भगवान बेंद्रे, दीपेश संचेती, डॉ. प्रवदा तेलंग, विजय मुथा चुने गए हैं. कैंप एजुकेशन सोसायटी पिछले 140 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है और पुणे के पूर्वी भाग में गरीब छात्रों को शिक्षा प्रदान करने वाली एकमात्र संस्था के रुप में मशहूर है. संस्था के 36 भागों में पूर्व-प्राथमिक से लेकर स्नातकोत्तर तक के शिक्षण संस्थान हैं. लगभग 15,000 छात्र मराठी और अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन कर रहे हैं. संस्था के निदेशकों ने हमेशा छात्रों को अपडेट और आधुनिक शिक्षा प्रदान करना अपना लक्ष्य माना है.  
Powered By Sangraha 9.0