अगले 5 साल महाराष्ट्र में ही रहूंगा : देवेंद्र फडणवीस

26 Sep 2025 17:27:17
 

CM 
 
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार काे दिल्ली जाने की किसी भी याेजना काे खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि वह अगले पांच वर्षाें तक महाराष्ट्र में ही रहेंगे.इंडिया टुडे काॅन्क्लेव 2025 में बाेलते हुए, फडणवीस ने कहा, मैं भाजपा में काम करता हूं, और मुझे पता है कि हमारी पार्टी में काेई भी व्यक्ति अकेले निर्णय नहीं लेता है. जहां तक मुझे पता है, मैं यह स्पष्ट कर दूं कि मैं अगले पांच वर्षाें के लिए महाराष्ट्र में हूं. मैं कहीं नहीं जा रहा. यह बयान ऐसे समय में आया है जब उनके राष्ट्रीय राजधानी में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं.मराठा आरक्षण और गठबंधन पर विचार मराठा आरक्षण काे एक बड़ी चुनाैती के रूप में स्वीकार करते हुए फडणवीस कहा, चुनाैतियां आती हैं और आपकाे ईमानदारी से समाधान के साथ उनसे निपटना हाेता है. उन्हाेंने कहा कि राजनीति में कुछ लाेग इसे सुलझाना नहीं चाहते.
 
गठबंधन की राजनीति पर जाेर देते हुए, फडणवीस ने कहा कि शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेसपार्टी के साथ ममहायुतिफ गठबंधन जारी रहेगा. उन्हाेंने कहा, गठबंधन की राजनीति अब बनी रहेगी. उपमुख्यमंत्रियाें एकनाथ शिंदे और अजित पवार की आकांक्षाओं काे भाजपा द्वारा कम नहीं आंका जाता है.प्रत्येक काे बढ़ने और अपनी आकांक्षाओं काे पूरा करने के लिए जगह मिलती है.कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वाेट चाेरी के खिलाफ भारत की जेन-ज़ी काे संघर्ष करने की अपील पर फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा, जाे काेई भी नेपाल से प्यार करता है, वह वहीं रह सकता है. भारत के युवा लाेगाें के पास विराेध करने का समय नहीं है. हमारी जेन-ज़ी अलग तरह से साेचती है. राहुल गांधी के पास सरकार गिराने के लिए काेई और नहीं है. जेन-ज़ी से उनकी अपील काम नहीं करेगी.
Powered By Sangraha 9.0