पाेस्टल वाेटाें की गिनती के बाद ही ईवीएम की काउंटिंग

26 Sep 2025 17:03:54
 

EVM 
 
चुनाव आयाेग ने अब वाेटाें की गिनती के नियमाें में बदलाव करते हुए कहा-अब पाेस्टल वाेटाें की गिनती के बाद ही ईवीएम की काउंटिंग हाेगी. वाेट चाेरी के विवादाें में घिरने के बाद चुनाव आयाेग ने नियमाें में विशेष बदलाव किया है.बिहार विधानसभा चुनाव से नया नियम लागू हाेगा. चुनाव आयाेग ने कहा-जब तक पाेस्टल मताें की गिनती पूरी नहीं हाेती है तब तक ईवीएम के मताें की काउंटिंग नहीं हाेगी. चुनाव परिणाम में पारदर्शिता लाने के लिए चुनाव आयाेग ने ऐसे कदम उठाते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया हदरअसल काउंटिंग के दिन बैलट की गिनती सुबह 8:00 बजे शुरू हाेती है, जबकि ईवीएम काउंटिंग 8:30 बजे की जाती है. अभी तक यह हाेता था कि कई सेंटर पर मशीन से काउंटिंग जल्दी पूरी हाे जाती थी. जबकि बैलेट में समय लगता था.
 
अब चुनाव आयाेग के नए नियम के अनुसार, बैलट की गिनती बाकी हाेने पर ईवीएस के लाॅस्ट सेकेंड राउंड की काउंटिंग काे राेक दिया जाएगा. तब तक बैलट की काउंटिंग काे पूरा करना हाेगा. इलेक्शन कमीशन ने गुरुवार काे प्रेसनाेट जारी करके इसकी जानकारी दी. अभी तक काउंटिंग सेंटराें में ईवीएम मशीन से काउंटिंग और बैलट काउंटिंग एक साथ चलती थी. मशीन में वाेटाें की गिनती जल्दी हाेती है. ऐसे में कुछ सेंटर्स में देखा गया कि बैलट काउंटिंग पिछड़ रही है. जबकि उसकी काउंटिंग पहले शुरू हाेती है. नए नियम के मुताबिक, बैलेट काउंटिंग पूरी हाेने तक ईवीएम के वाेट पूरे नहीं गिने जाएंगे. यानी कि ईवीएम मशीन में सेकेंड लाॅस्ट राउंड आने तक अगर बैलेट बचता है ताे मशीन काउंटिंग राेक दी जाएगी. फिर जब बैलट की गिनती पूरी हाे जाएगी. मशीन के बचे हुए आखिरी राउंड गिने जाएंगे. चुनाव आयाेग ने कहा कि यह कदम काउंटिंग प्राेसेस में समानता और ज्यादा पारदर्शिता लाएगा.
 
Powered By Sangraha 9.0