मुजफ्फरपुर में गुरुवार काे एनडीए सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया. यहां तक एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गई.सम्मेलन में टिकट काे लेकर जेडीयू व लाेजपा के कार्यकर्ता आमने सामने आए और जमकर कुर्सियां चलाई. इस माैके पर बीजेपी सांसद शाहनवाज ने कहा कि आरजेडी में मुसलमानाें की काेई इज्जत नहीं है. लालू और तेजस्वी मुसलमानाें से वाेट लेकर उनके हक छीन लेते हैं. इस विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव राघाेपुर से नहीं जीतेंगे और यहां कमल खिलेगा.बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच बयानबाजी का दाैर तेज है. चुनाव की तारीखाें का ऐलान कभी भी हाे सकता है. चुनावआयाेग ने बिहार सरकार काे 6 अक्टूबर तक सरकारी कर्मचारियाें के तबादले की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है. इधर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा घटा दी है. इसी साल 10 अगस्त काे ही उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी.बीजेपी ने बिहार चुनाव के लिए धर्मेंद्र प्रधान काे प्रभारी बनाया है.सीआर पाटिल और केशव माैर्य काे सह प्रभारी बनाया गया है.