कांग्रेस अति पिछड़ाें काे उनका हक दिलाने के लिए संकल्पित है. उनका कहना था कि पार्टी का मकसद कमजाेराें काे मजबूत बनाना है और इसीलिए यह संकल्प पत्र जारी किया गया है.पार्टी ने जाे वादे इस संकल्प पत्र में किये हैं उन्हें पूरा किया जाएगा. उन्हाेंने लिखा भाजपा चाहे जितने भी झूठ बाेले और ध्यान भटकाने की साजिश करे, हम अति पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और पिछड़े समाज काे उनका पूरा हक दिलाने के लिए संकल्पित हैं. बिहार में अति पिछड़ा समाज काे मज़बूत बनाने और उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए हमने अति पिछड़ा न्याय संकल्प पत्र में ठाेस वादे किए हगांधी ने हर समुदाय के विकास के लिए शिक्षा काे जरूरी बताया और कहा, शिक्षा इन समुदायाें की प्रगति का सबसे बड़ा साधन है, इसलिए इस क्षेत्र में उनकी पहुंच बढ़ाने के लिए विशेष संकल्प हैं -अब प्राइवेट काॅलेज और यूनिवर्सिटीज़ में भी आरक्षण लागू हाेगा, प्राइवेट स्कूलाें की आरक्षित आधी सीटें अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी तथा आर्थिकरूप से कमजाेर वर्गाे के बच्चाें काे मिलेंगी और नियुक्तियाें में ‘उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिलने’ जैसी अन्यायपूर्ण व्यवस्था ख़त्म हाेगी.
यह सिर्फ शिक्षा नहीं, बल्कि अति पिछड़ाें की बराबरी और सम्मान की लड़ाई है. यही है सच्चा सामाजिक न्याय और समान विकास की गारंटी.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लाेकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार की जमीनी राजनीति में पकड़ और मजबूत बनाने के लिए पार्टी के ‘अति पिछड़ा न्याय संकल्प पत्र’ काे इस उपेक्षित वर्ग की उन्नति के लिए कांग्रेस की प्रतिबद्धता का परिणाम बताया और कहा कि अति पिछड़ाें के साथ अन्याय नहीं हाेने देंगे और उनके हित के लिए बराबर काम करेंगे. गांधी ने बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस की सर्वाेच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक के पश्चात पार्टी का ‘अति पिछड़ा न्याय संकल्प पत्र’ जारी करने के एक दिन बाद गुरुवार काे साेशल मीडिया पाेस्ट में कहा कि