स्पीति वैली फोटो प्रदर्शनी 28 सितंबर से

26 Sep 2025 15:05:52

vdvsv
 
पुणे, 25 सितंबर (आ.प्र.)

वरिष्ठ नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीकांत केलकर की स्पीति वैली छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन 28 से 30 सितंबर के दौरान बालगंधर्व कलादालन, पुणे में किया जा रहा है. प्रदर्शनी का उद्घाटन 28 सितम्बर को प्रातः 10 बजे वरिष्ठ पुरातत्व विशेषज्ञ डॉ. गो. बं. देगलूरकर तथा रोटरी के पूर्व प्रांतपाल रवी धोत्रे के हाथों होगा. प्रदर्शनी प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी. उद्घाटन सत्र में संग्राहक दिनकर (काका) केलकर छंदवेध पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. इस अवसर पर प्रा. सुहासचंद्र कुलकर्णी, श्रीनिवास जोगळेकर, मोहन शेट्ये, डॉ. आदित्य पोंक्षे तथा सौ. मोनिका कुलकर्णी को सम्मानित किया जाएगा. इन संग्राहकों ने विविध माध्यमों से संग्रह के अपने शौक को जीवंत बनाए रखा है. राजा दिनकर केलकर संग्रहालय के संस्थापक स्व. दिनकर केळकर की स्मृति में प्रतिवर्ष ये पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं. पुरस्कार का यह सातवां वर्ष है. स्पीति वैली प्रदर्शनी में भारत की स्पीति वैली के 70 छायाचित्र प्रदर्शित किए जाएंगे. प्रदर्शनी नि:शुल्क और सर्वसाधारण के लिए खुली रहेगी. स्व. दिनकर केळकर के भतीजे डॉ. श्रीकांत केलकर एवं अरुणा केलकर ने बुधवार को दोपहर पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में यह जानकारी दी. डॉ. श्रीकांत केलकर ने कहा, स्पीति वैली हिमाचल प्रदेश की एक अद्भुत घाटी है जो अपने अप्रतिम प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण से हर किसी को मोहित कर देती है. यहां की नदियां, झीलें और हरियाली इस निर्जन भूभाग को अनूठा सौंदर्य प्रदान करती हैं. डॉ. केलकर ने आगे कहा, दिनकर (काका) केलकर न केवल वरिष्ठ संग्राहक थे बल्कि संग्रहालय के क्षेत्र में उन्हें महर्षि की उपाधि दी जा सकती है. उनका ध्येय पुणे का वैभव बना है. पुणेकरों का छंद और संग्रह के प्रति प्रेम बढ़ना चाहिए. ध्यासनिष्ठ पुणे की यह पहचान और अधिक सशक्त होनी चाहिए, इसी उद्देश्य से हम प्रोत्साहन देने का प्रयास कर रहे हैं.  
 
 
Powered By Sangraha 9.0