औंध के डाक कार्यालय में अत्याधुनिक पार्सल पैकेजिंग यूनिट की सुविधा उपलब्ध

26 Sep 2025 15:12:27

vsdvd 

 पुणे, 25 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


औंध और बाणेर परिसर में रहने वाले नागरिकों के रिश्तेदार परदेश में भी रहते हैं. इसलिए वहां के नागरिक अपने रिश्तेदारों के लिए पार्सल भेजते हैं. इस आवश्यकता को मद्देनजर रखते हुए, डाक विभाग के पुणे शहर पश्चिम विभाग द्वारा औंध डाक कार्यालय में अत्याधुनिका पार्सल पैकेजिंग यूनिट की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं. पुणे विभाग के डायरेक्टर पोस्टल सर्विसेस अभिजित बनसोडे ने सोमवार (22 सितंबर) को इस नई सुविधा का उद्घाटन किया. पुणे शहर पश्चिम विभाग के प्रवर अधीक्षक नितिन येवला, योगेश वालुंजकर व अन्य अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे. इस यूनिट द्वारा बबल रैपिंग, बॉक्स पैकिंग, स्ट्रैपिंग सुविधाए उपलब्ध कराई गई हैं.  
Powered By Sangraha 9.0