वायुसेना काे 97 तेजस लड़ाकू विमान मिलेंगे

26 Sep 2025 16:59:22
 
 

Tejas 
 
रक्षा मंत्रालय ने वायु सेना के लड़ाकू विमानाें के बेड़े काे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 62 हजार 370 कराेड़ रुपये की लागत से हिन्दुस्तान ऐराेनाॅटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ 97 हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए मार्क 1 ए) की खरीद के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि वायु सेना काे मिलने वाले इन 97 विमानाें में से 68 लड़ाकू विमान और 29 दाे सीट वाले विमान शामिल हैं. वायु सेना काे ये विमान सभी संबंधित उपकरणाें के साथ मिलेंगे. विमानाें की कीमत 62 हजार 370 कराेड़ रुपये में कर की राशि शामिल नहीं है.वायु सेना काे ये विमान वर्ष 2027-28 से मिलने शुरू हाे जायेंगे और 6 वर्षाे की अवधि में सभी विमानाें की आपूर्ति हाे जायेगी.इस विमान में 64 प्रतिशत से अधिक कलपुर्जे और साजाे-सामान स्वदेशी हाेंगे. इस अनुबंध में जनवरी 2021 में हुए अनुबंध के अलावा 67 अतिरिक्त कलपुर्जे और उपकरण शामिल हैं.
Powered By Sangraha 9.0