अब यूपी में खाद काे लेकर किसानाें का गुस्सा फूटा

26 Sep 2025 17:14:44
 
 
UP
 
अब एमपी के बाद यूपी में भी खाद काे लेकर राज्य के किसानाें का गुस्सा देखने काे मिला. यहां महाेबा में सैकड़ाें किसान धरने पर बैठे थे.उनके साथ बच्चे और महिलाएं भी बैठीं. बताया गया है कि किसान खाद-वितरण में हुई धांधली और कालाबाजारी का भारी विराेध कर रहे थे, किसानाें ने कानपुर-सागर नेशनल हाई-वे काे जाम कर दिया थाे. इससे ट्रैफिक जाम हाे गया. गाड़ियाें की लंबी कतारें लगी. पुलिस द्वारा किए गये लाठीचार्ज में कई किसान घायल हुए. अनशनकारी किसानाें ने प्रशासन एवं सरकार काे धमकी दी कि-अगर धांधली बंदनहीं हुई, ताे हम बड़ा आंदाेलन करेंगे. पुलिस उप अधीक्षक एके सिंह ने बताया कि आंदाेलनकारियाें के साथ भीड़ में माैजूद उपद्रवी तत्वाें का बवाल करीब 1 घंटे तक चलता रहा.
 
जिससे स्थिति बिगड़ने लगी. पुलिस ने तब किसानाें काे समझा बुझाकर जाम खुलवाने की काेशिश की, लेकिन उनके न मानने और हालात काबू में न हाेते देख पुलिस काे आखिरकार लाठी पटककर उपद्रवियाें काे खदेड़ना पड़ा और सड़क काे जाम से मुक्त कराया गया.बताया कि भगदड़ में कुछ लाेगाें के चाेटिल हाेने की बात कही जा रही है. लेकिन कही किसी के घायल हाेने की काेई खबर नहीं है. डिप्टी एसपी ने यह भी बताया की मामले की जांच कराई जा रही है.पुलिस भीड़ में किसानाें की आड़ लेकर बवाल कर रहे और उन्हें भड़का रहे उपद्रवी तत्वाें की पहचान का प्रयास कर रही है. सभी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जायेगी.मालूम रहे की महाेबा जिले में इन दिनाें किसानाें के बीच खाद काे लेकर हाहाकार मचा है. समितियाें में राेज सुबह से किसानाें की भारी भीड़ उमड़ रही है.शाम तक लाइन में लगने के बावजूद एक बाेरी खाद न मिल पाने से अन्नदाता बेहद परेशान है. खाद मांग रहे किसानाें पर पुलिस लाठीचार्ज की एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है
Powered By Sangraha 9.0