प. रेलवे ने स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत बनाया लोकोमोटिव मॉडल

26 Sep 2025 14:30:20
vdvd
मुंबई, 25 सितंबर (वि.प्र.)

पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल स्थित कोच केयर डिपो ने भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत एक अनूठी पहल करते हुए रचनात्मकता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है. डिपो की टीम ने बेकार और अनुपयोगी स्क्रैप सामग्री का उपयोग करके लोकोमोटिव (रेल इंजन) का एक विस्तृत मॉडल तैयार किया है. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह बेस्ट फ्रॉम वेस्ट पहल मुंबई सेंट्रल टीम की असाधारण शिल्प कौशल और सतत विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. अप्रयुक्त वस्तुओं को कला के एक प्रेरक प्रतीक में बदलकर, टीम ने रीसाइक्लिंग और संसाधनशीलता की अपार क्षमता का प्रदर्शन किया है. यह लोकोमोटिव मॉडल अब कोच केयर सेंटर में स्थापित है, जो कम करें, पुन: उपयोग करें और रीसायकल करें (रिड्यूस, रियूज और रिसाइकल) के सिद्धांतों का जीता-जागता प्रमाण है. इस प्रयास को व्यापक सराहना मिली है और यह संदेश देता है कि नवाचार और सामूहिक प्रयास से प्रेरित छोटे-छोटे कार्य पर्यावरण और समाज दोनों के लिए प्रभावशाली परिणाम ला सकते हैं. यह मॉडल दूसरों को भी अपने दैनिक कार्यों में पर्यावरण-अनुकूल तरीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.
Powered By Sangraha 9.0