सारसबाग, 25 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) नारियों का सम्मान हमारी भारतीय संस्कृति की एक परंपरा है. ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को भी यह पता चले कि महिलाओं का सम्मान किया जाना चाहिए. महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों को देखते हुए, आज के समय में इसकी बहुत आवश्यकता है. यह संस्था नारी शक्ति को नमन करने का कार्य कर रही है. संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस विभाग में महिलाओं का सम्मान करने से उन्हें वर्ष भर ऊर्जा मिलती रहेगी. सार्वजनिक नवरात्रि उत्सव के दौरान सारसबाग के सामने स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर द्वारा महिला पुलिस अधिकारियों और आरटीओ अधिकारियों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर ट्रस्ट के न्यासी एडवोकेट प्रताप परदेशी, भरत अग्रवाल, प्रवीण चोरबेले, हेमंत अर्नालकर आदि उपस्थित थे. एड. प्रताप परदेशी ने कहा कि इस उत्सव के दौरान न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियां भी आयोजित की जाती हैं. हम देवी की पूजा करते हैं, लेकिन यह उत्सव सच्ची नारी शक्ति की पूजा करके मनाया जा रहा है. महिला पुलिस अधिकारी घर में अपनी जिरमेदारियों को बखूबी निभाकर अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए तत्पर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह सम्मान उनके कार्य को सलाम करने के लिए किया जा रहा है. नवरात्रि उत्सव पूरे वर्ष के लिए ऊर्जा प्रदान करता है. महिला पुलिस और महिला आरटीओ अधिकारियों ने कहा कि यह उत्सव महिलाओं का आत्मवेिशास बढ़ाता है और कई महिलाओं में उत्साह भर देता है. महिला पुलिस और महिला आरटीओ अधिकारियों द्वारा देवी की आरती भी की गई.
नवरात्रि उत्सव में प्रस्तुत ‘वंदन शिवरायांना' की सजीव झांकी
श्री महालक्ष्मी मंदिर (सारसबाग) द्वारा आयोजित नवरात्रि उत्सव के दौरान, मंदिर के सामने ‘वंदन शिवरायांना' का सजीव प्रदर्शन किया गया. शिवशंभूशाहिर श्रीमंत महेंद्र वसंतराव महादिक और उनके सहयोगियों ने प्रस्तुति दी. शिवराज्याभिषेक समारोह के 350 वर्ष पूरे होने के अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज के भव्य राज्याभिषेक समारोह का सजीव प्रदर्शन देखने के लिए बड़ी संख्या में पुणेवासी आए थे.
श्री महालक्ष्मी मंदिर में नवरात्र महोत्सव में करवीर पीठ के शंकराचार्य सम्मानित
जगदगुरू विद्या नृसिंह भारती महाराज द्वारा श्री महालक्ष्मी देवी की आरती की गयी. इस अवसर पर मंदिर के मुख्य संस्थापक ट्रस्टी राजकुमार अग्रवाल, मुख्य ट्रस्टी अमिता अग्रवाल, ट्रस्टी डॉ. तृप्ति अग्रवाल, भरत अग्रवाल, एड. प्रताप परदेशी, प्रवीण चोरबेले, हेमन्त अर्नालकर ने उनका विधिवत सम्मान एवं स्वागत किया.