दि एस क्लब-डे पर ‌‘टाइमलेस कपूर्स' का जश्न

27 Sep 2025 14:07:27
vdvds 
विमाननगर, 26 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
दि एस क्लब (The ACE Club) के सभी सदस्यों ने ‌‘टाइमलेस कपूर्स' थीम पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत करते हुए आनंद लिया. एस क्लब डे का यह कार्यक्रम रविवार (21 सितंबर) को सिम्बायोसिस कॉलेज ऑडिटोरियम (विमाननगर) में आयोजित किया गया. अग्रवाल परिवार के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में अपनी संस्कृति, परंपरा और प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे दि एस क्लब डे का यह कार्यक्रम एक अविस्मरणीय जश्न बन गया.  
 
फाऊंडर चेयरमैन डॉ. नरेश मित्तल व व्हाईस चेयरमैन अमन अग्रवाल के मार्गदर्शन में क्लब के अध्यक्ष अमिताभ अग्रवाल, सचिव अमित गुप्ता, ईसी चेयरमैन संदीप अग्रवाल एवं इवेंट चेयरमैन अशोक अग्रवाल ने विशेष ध्यान देते हुए इस वर्ष का कार्यक्रम विशेष और अनोखी संकल्पना के साथ आयोजित किया. इस वर्ष क्लब डे के कार्यक्रम की थीम थी टाईमलेस कपूर्स. इस कार्यक्रम में लाइव गाने और नृत्य के माध्यम से क्लब के मेंबर्स ने पृथ्वीराज कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक की कपूर खानदान की शानदार सिनेमाई यात्रा को मंच पर साकार किया. प्रसिद्ध गायिका कोमल कृष्णा तथा सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर सोनाली निरंतर का विशेष आकर्षण रहा. उन्होंने ग्रुप के प्रतिभाशाली सदस्यों को निखार कर इसे एक रंगारंग जादुई प्रस्तुतियों में बदल दिया. सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की तैयारी के लिए अपने दैनिक कार्य और व्यवसाय से समय निकाला. उन्होंने इसके लिए कठोर मेहनत और लगन के साथ भाग लिया. उनका अभ्यास और उनकी प्रस्तुति मंच पर शानदार और उल्लेखनीय थी. पूरे उत्साह, मेहनत, लगन और अपनेपन के साथ तैयार किया गया यह कार्यक्रम उपस्थित सभी अतिथियों के लिए एक यादगार उत्सव बन गया. बताया गया कि इन तीन महीनों में क्लब के सदस्यों के बीच बहुत अच्छी बांडिंग तैयार हुई, जो क्लब के अगले सफर के लिए निश्चित ही उपयोगी साबित होगी. दि एस क्लब के फाउंडर चेयरमैन डॉ. नरेश मित्तल एवं पुणे शहर भर से अग्रवाल परिवार बड़ी संख्या में इस समारोह में शामिल हुए और उन्होंने सभी मेंबर्स व कलाकारों का हौसला बढ़ाया. यह शाम केवल मनोरंजन नहीं बल्कि हमारी प्रतिभा, एकता और भावनात्मक जुड़ाव का अद्भुत संगम बनी, ऐसे शब्दों में क्लब मेंबर्स ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.
कार्यक्रम को मिली बेमिसाल सफलता
टाइमलेस कपूर्स की थीम पर बने इस पूरे कार्यक्रम को बेमिसाल सफलता मिली. लगभग ढाई घंटे तक चले इस पूरे समारोह में 450 मेंबर्स शामिल हुए. यूं तो सभी प्रस्तुतियों को दि एस क्लब के मेंबर्स ने भारी रिस्पॉन्स दिया लेकिन, मोहन पन्नालाल गुप्ता द्वारा प्रस्तुत राज कपूर के ‌‘जीना यहां मरना यहां' की प्रस्तुति ने सबसे अधिक तालियां बटोरीं. 
 
आपस में प्रेम और मेल-मिलाप बरकरार रखें 
 
दि एस क्लब ( The ACE club) के 12 वें वर्ष में हमारे क्लब ने उल्लेखनीय प्रगति की है जिसका श्रेय सभी मेंबर्स को जाता है. हर साल बोर्ड के अध्यक्ष अपनी ओर से प्रोग्राम के स्तर को नई ऊंचाई की ओर ले जाने का प्रयत्न करते हैं और इसमें कामयाब भी रहे हैं. इस वर्ष अमिताभजी ने भी नए-नए अभिनव कार्यक्रम दिए हैं जैसे लाफ्टर शो, टीएसडी, नीता अंबानी ऑडिटोरियम का महाराजाधिराज प्ले, इंदौर महाकाल ट्रिप आदि. इस वर्ष दि एस क्रिकेट लीग ( The ACE CRICKET LE GUE) भी क्लब के इतिहास में पहली बार लोनावला में तीन दिनों तक आयोजित की जा रही है. क्लब डे भी उनकी कुछ हटके करने की सोच का नतीजा है और मुझे पूरा वेिशास है कि सभी को ये प्रोग्राम बहुत पसंद आया. यही कहना चाहूंगा कि सभी का आपस में प्रेम और मेल मिलाप बरकरार रखें और अपनी और अपने भाइयों की उन्नति में सहायक बनें. समस्त एस परिवार को दि एस क्लब फाउंडेशन डे की फिर से हार्दिक बधाई देता हूं. -डॉ. नरेश मित्तल, फाऊंडर चेयममैन, दि एस क्लब
 
Powered By Sangraha 9.0