बाणेर में ‌‘चंदूकाका सर्राफ ज्वेल्स' के शोरूम का भव्य उद्घाटन

27 Sep 2025 13:54:55
 
vdvd
 
बाणेर, 26 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
बाणेर में ‌‘चंदूकाका सर्राफ ज्वेल्स' के शोरूम का भव्य उद्घाटन हाल ही में बीवीजी इंडिया लिमिटेड के निदेशक हनमंत गायकवाड़ और अध्यक्ष वैशाली हनमंत गायकवाड़ समेत चंदूकाका सराफ ज्वेल्स के निदेशक अतुल जिनदत्त शाह और संगीता अतुल शाह द्वारा किया गया. इस अवसर पर सिद्धार्थ अतुल शाह, अंकिता सिद्धार्थ शाह, आदित्य अतुल शाह, दामिनी आदित्य शाह, स्वीटी बागी, साहस बागी, अमोल बालवड़कर, लहू अन्ना बलवाड़कर, ज्योति कलमकर, बाबूराव चांदेरे, जयेश मुरकुटे, मंगेश मुरकुटे, राहुल बालवड़कर, नाना वालके, चंद्रशेखर सावंत, अलका सरग और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. यह कार्यक्रम सॉलिटेयर बिजनेस हब 2, बालेवाड़ी हाई स्ट्रीट, बाणेर में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ. चंदूकाका सर्राफ ज्वेल्स, जिसकी 200 वर्षों की स्वर्णिम विरासत है, ने बाणेर में परंपरा और आधुनिकता का एक सुंदर संगम बनाया है. बाणेर में यह उद्घाटन केवल एक नया शोरूम नहीं है, बल्कि एक स्वर्णिम यात्रा का प्रतीक है जो लगभग दो शताब्दियों की परंपरा, आस्था और सौंदर्य की अटूट परंपरा को आगे बढ़ाता है. बताया गया कि त्यौहारों के खास मौके पर, चंदूकाका सराफ ज्वेल्स ने सोने, चांदी और हीरे से बने आकर्षक और नए जमाने के आभूषणों के लिए बाणेर इलाके में एक नया शोरूम खोला है. यहां गुणवत्ता का ओशासन, परंपरा का स्पर्श और आधुनिक डिजाइन, ये सब ग्राहकों को एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे. पुणे के रविवार पेठ, चिंचवड़, भोसरी, सातारा रोड, कोथरुड, वाकड, चर्हो ली के साथ-साथ महाराष्ट्र के सातारा, वाई, कराड, सांगली, कोल्हापुर, नांदेड़, छत्रपति संभाजीनगर और कर्नाटक के अथनी, गोकाक, बेलगावी और रबकवी में शाखाओं के साथ, यह अब बाणेर में भी अपनी पहचान बना रहा है. चंदूकाका सर्राफ ज्वेल्स ने ग्राहकों से इस सुनहरे सफर में शामिल होने की अपील की है.
 
विशेष लांचिंग ऑफर

उद्घाटन के अवसर पर, चंदूकाका सराफ ज्वेल्स ने अपने ग्राहकों के लिए विशेष लॉचिंग ऑफर की घोषणा की है. यहां ग्राहकों को सोने के आभूषणों की मेकिंग पर 40% की छूट मिलेगी, साथ ही हीरे के आभूषणों पर 0% मेकिंग चार्ज लगेगी. ये ऑफर 25 सितंबर से 26 अक्टूबर, 2025 तक मान्य होंगे. इसके साथ ही, 2इकघ अपार्टमेंट और पुराने सोने पर 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का एक्सचेंज बोनस जीतने का सुनहरा मौका है. निदेशक सिद्धार्थ शाह और आदित्य शाह ने ग्राहकों से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने और 200 साल पुरानी परंपरा को संजोए हुए चंदूकाका सराफ ज्वेल्स परिवार से जुड़ने की अपील की है.
Powered By Sangraha 9.0