केंद्र द्वारा बाढ़ पीड़ित 3 राज्याें हेतु 540 कराेड़ जारी

27 Sep 2025 21:32:11
 

Kisan 
 
केंद्र सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ित 3 राज्याें के लिए 540 कराेड़ रुपये जारी किए गए.पंजाब-हिमाचल तथा उत्तराखंड के 27 लाख किसानाें काे पीएम किसान की 21वीं किस्त समय से पूर्व मिलने से जहां खुशी की लहर है, वहीं महाराष्ट्र काे तुरंत राहत नहीं मिलने से किसानाें के साथ-साथ विपक्षी दलाें के लाेगाें ने निराशा जताई है.इन राज्याें काे हाल ही में भयंकर बाढ़ का सामना करना पड़ा है. पीएम किसान की 21वीं किस्त के तहत 27 लाख किसानाें के खाते में 540 कराेड़ रुपये डाले गए हैं. पीएम किसान सम्मान निधि की समय से पहले किस्त जारी कर बाढ़ से भारी नुकसान झेलने वाले किसानाें काे थाेड़ी राहत देने की काेशिश की गई है.
 
हिमाचल प्रदेश के आठ लाख किसानाें के खाते में 160 कराेड़ की धनराशि ट्रांसफर की गई है. पीएम-किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का फायदा पाने वालाें में पंजाब भी है. राज्य के 11 लाख किसानाें के बैंकखाताें में 221 कराेड़ रुपये से अधिक की रकम डाली गई है. उन्हाेंने कहा कि पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल के 27 लाख से ज्यादा किसानाें के खाताें में पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त ट्रांसफर की गई है. उत्तराखंड के सात लाख किसानाें के लिए 157 कराेड़, पंजाब के 11 लाख किसानाें के खाताें में 221 कराेड़ रुपये और हिमाचल प्रदेश के आठ लाख किसानाें के खाताें में 160 कराेड़ रुपये भेजे गए ह
Powered By Sangraha 9.0