सारसबाग, 26 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) नवरात्रि उत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नारी शक्ति का जागरण जारी है. इसके साथ ही, सारसबाग के सामने स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर द्वारा आरोग्य जागरण का भी आयोजन किया गया है. सोमवार, 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगातार 11 दिनों तक निःशुल्क भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. इसका लाभ कई लोग उठा रहे हैं. यह पहल मंदिर ट्रस्ट के मुख्य संस्थापक ट्रस्टी राजकुमार अग्रवाल, मुख्य ट्रस्टी अमिता अग्रवाल, ट्रस्टी डॉ. तृप्ति अग्रवाल, भरत अग्रवाल, एड. प्रताप परदेशी, प्रवीण चोरबेले, हेमंत अर्नालकर के मार्गदर्शन में चल रही है. इसमें स्त्री रोग, दंत रोग, अस्थि रोग, शल्य चिकित्सा, नेत्र रोग, त्वचा रोग, सामान्य चिकित्सा सहित अनेक परीक्षण और उपचार किए जा रहे हैं. बताया गया कि भविष्य में, आवश्यकतानुसार कम खर्च पर शल्य चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. यह शिविर श्री महालक्ष्मी मंदिर के बगल में स्थित अेिशनी क्लिनिक में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित किया जा रहा है. संजीवनी अस्पताल, सिल्वर बिर्च अस्पताल, युगल कंस्ट्रक्शन, श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट सहित कई सामाजिक और स्वास्थ्य संस्थाओं ने इसमें भाग लिया है. इस शिविर में, मुख्य रूप से मधुमेह, रक्तचाप, ईसीजी की जांच की जा रही है. साथ ही, जरुरतमंदों को बुखार, सर्दी, खांसी, रक्त वृद्धि, विटामिन, बदन दर्द, एंटीबायोटिक दवाओं की निःशुल्क गोलियां और दवाइयां दी जा रही हैं. साथ ही आवश्यक शल्य चिकित्सा के लिए परामर्श दिया जा रहा है. ट्रस्टी डॉ. तृप्ति अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट स्वास्थ्य सेवा को ईेशर की सेवा मानकर कार्य कर रहा है. शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य उपचार एवं परामर्श सेवाएं निः शुल्क प्रदान की जा रही हैं. स्वास्थ्य शिविर में देवी दर्शन के साथ-साथ उपलब्ध सर्वो त्तम सुविधाओं से श्रद्धालुओं के चेहरों पर संतुष्टि का भाव है. उन्होंने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से इस रोगी सेवा का लाभ उठाने की अपील की है.
विशेष सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक 2 अक्टूबर तक जारी नवरात्रि के अवसर पर एवं दशहर और गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सारसबाग स्थित महालक्ष्मी मंदिर में संजीवन हॉस्पिटल के सहयोग से विशेष सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक का आयोजन किया गया है. इस क्लीनिक में हाथ संबंधी समस्याओं के लिए विशेष ‘हाथ क्लीनिक' और डायबिटिक रोगियों के लिए ‘डायबिटिक पैर क्लीनिक' शामिल हैं. हाथ क्लीनिक में उन लोगों का इलाज किया जाएगा जिनके जन्म से अंगूठा या उंगलियां न हों, उंगलियां जुड़ी हों, हाथ में झुनझुनी, सुन्नपन, दर्द या लकवा की समस्या हो, या किसी चोट से हाथ में विकृति आई हो. वहीं, डायबिटिक पैर क्लीनिक में ऐसे रोगियों का उपचार होगा जिनके पैर में न भरने वाले घाव हों, तलवे में जलन हो या पैरों में संवेदना कम हो. यह क्लीनिक शहर के प्रसिद्ध हाथ सर्जन डॉ. पंकज जिंदल के नेतृत्व में 2 अक्टूबर तक हर शाम मंदिर परिसर में संचालित होगा. अधिक जानकारी के लिए 8888882588 पर संपर्क किया जा सकता है.