शिवाजीनगर , 27 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
मनपा आयुक्त नवल किशोर राम ने शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए खुद सड़कों पर उतरकर सफाई अभियान में भाग लिया. मनपा के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मिलकर कुल 92 टन गीला-सूखा कचरा और मलबा उठाया गया. इस विशेष अभियान में लगभग 3,300 लोग शामिल हुए. शहर के अलग-अलग हिस्सों में फैली गंदगी, सड़कों के किनारे पड़ा कचरा, मलबा और कीचड़ को लेकर मनपा आयुक्त को बार-बार शिकायतें मिल रही थीं. संबंधित विभागों को निर्दे श देने के बावजूद स्थिति में सुधार न होने पर आयुक्त नवल किशोर राम ने स्वयं अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया. गुरुवार को ‘स्वच्छता ही सेवा' उपक्रम के तहत ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान' की संकल्पना के आधार पर यह विशेष अभियान चलाया गया. भिड़े पुल से लेकर ओंकारेेशर मंदिर तक नदी किनारे सफाई की गई. इस अभियान में आयुक्त राम के साथ अतिरिक्त आयुक्त पृथ्वीराज बी.पी., एम.जे. प्रदीप चंद्रन, ओमप्रकाश दिवटे, ठोस कचरा प्रबंधन विभाग के उपायुक्त संदीप कदम, उपायुक्त सुनील बल्लाल, सहायक आयुक्त प्रज्ञा पोतदार, प्रकाश वालगुड़े, किसन दगड़खैर समेत अपेक्स कमेटी सदस्य विक्रांत सिंह, स्वच्छ संस्था, कमिन्स इंडिया, अडार पूनावाला, जनवाणी, एसएनडीटी महाविद्यालय, मॉडर्न कॉलेज सहित कई सामाजिक संगठन और महाविद्यालयों ने सक्रिय सहभाग लिया.