बिबवेवाड़ी, 27 सितंबर (आ.प्र.) मां आशापुरा माता मंदिर में नवरात्रि उत्सव के दौरान लगभग एक हजार विद्यार्थियों की उपस्थिति में श्री सूक्त पाठ का पाठ किया गया. आरएमडी स्कूल और महावीर प्रतिष्ठान के विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित थे. गंगाधाम चौक के नजदीक मां आशापुरा माता मंदिर ट्रस्ट की ओर से आशापुरा माता मंदिर में नवरात्रि उत्सव चल रहा है. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, इस अवसर पर मां आशापुरा माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय भंडारी, चेतन भंडारी, श्याम खंडेलवाल, मंगेश कटारिया, राजेंद्र गोयल, आदेश खिंवसरा और ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे. बताया गया कि श्री सूक्त पाठ कार्यक्रम का आयोजन नवरात्रि उत्सव में हमारी भावी पीढ़ी की भागीदारी बढ़ाने के लिए किया गया ताकि वे हमारे पर्वों और त्यौहारों के महत्व को समझ सकें. यह अनेक लोगों के सहयोग से संभव हुआ है. इन पहलों के माध्यम से, त्यौहारों में नई पीढ़ी की भागीदारी बढ़ रही है. इस नवरात्रि उत्सव में अभिषेक, नवचंडी महायज्ञ, माता की चौकी, भजन, श्री सूक्त पाठ, कन्या पूजन, नवदुर्गा सम्मान पुरस्कार समारोह, श्री देवी सूक्त मंत्र सामूहिक पाठ, देवी सहस्रार्चन आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
बुधवार को होगा फ्लैश मॉब नवदुर्गा सम्मान पुरस्कार समारोह सोमवार (29 सितंबर) को शाम 7.30 बजे आयोजित किया गया है. वहीं बुधवार (1 अक्टूबर) को शाम 7 बजे युवाओं की भागीदारी वाला एक नवरात्रि विशेष फ्लैश मॉब आयोजित किया जाएगा. इसके लिए अधिक से अधिक नागरिक उपस्थित रहें. ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय भंडारी ने नवरात्रि पर्व पर आशापुरा माता का आशीर्वाद लेने की अपील की है.