नागपुर मेट्राे फ्लाईओवर गिनीज वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स में दर्ज

03 Sep 2025 18:10:46
 
 

Metro 
 
कामठी राेड पर मेट्राे और हाईवे यातायात के लिए 5.637 किलाेमीटर लंबा सिंगल काॅलम वाला डबल डेकर वायाडक्ट, स्थापत्य कला का एक अनूठा उदाहरण है.तकनीक का उपयाेग करके बनाए गए इस फ्लाईओवर काे गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स में दर्ज किया गया है.रामगिरी में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की विशेष उपस्थिति में गिनीज वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स के भारत के प्रतिनिधि स्वप्निल डाेंगरीकर ने महामेट्राे के प्रबंध निदेशक श्रवण हार्डिकर काे गिनीज वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स में प्रवेश का प्रमाण पत्र प्रदान किया. इससे पहले, छत्रपति नगर में 3.2 किलाेमीटर लंबे डबलडक्ट फ्लाईओवर के निर्माण काे वैश्विक स्तर पर दर्ज किया गया था. इस वास्तुशिल्पीय रचना ने शहर काे बुनियादी ढांचे के शहर के रूप में एक नई पहचान दिलाई. इस पुरस्कार ने नागपुर का गाैरव वैश्विक स्तर पर पहुंचाया. इस डबल डेकर ब्रिज के निर्माण के साथ, रेलवे, हाईवे और मेट्राे यातायात के लिए कामठी मार्ग पर पहली बार ऐसा फ्लाईओवर बनाया गया है.महामेट्राे के प्रबंध निदेशक श्रवण हार्डिकर ने कहा, यह दुनिया में इंजीनियरिंग का एक बड़ा चमत्कार है.
Powered By Sangraha 9.0