पार्क टाइटेनियम सोसायटी में संपन्न हुआ भव्य गणेश उत्सव

03 Sep 2025 11:26:42

aaaaa

  वाकड़, 2 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


 वाकड़ स्थित पार्क टाइटेनियम सोसायटी के प्रांगण में भव्य एवं सुंदर श्री गणेश उत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ. सोसायटी परिवार ने गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना और आराधना की, वहीं नन्हे- मुन्ने बच्चों एवं युवा साथियों ने आकर्षक सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. इस अवसर पर समाजसेवी एवं विजयलक्ष्मी स्टील ग्रुप के चेयरमैन नितिन अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे.
समाजसेवी नितिन अग्रवाल ने सभी कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों और युवाओं का सम्मान करते हुए उनकी सराहना की. सोसायटी परिवार ने नितिन अग्रवाल का भव्य सम्मान-सत्कार किया और उनके समाजसेवी योगदान व प्रेरणादायी विचारों के लिए आभार व्यक्त किया. गौरतलब है कि पार्क टाइटेनियम (वाकड़) की कल्चरल कमेटी को उनकी कड़ी मेहनत, रचनात्मकता और समर्पण के लिए सचमुच सराहना की जाती है.



aaaaa

यहां के सदस्य हर कार्यक्रम को यादगार और आनंददायक बनाते हैं, चाहे वह गणेशोत्सव हो, नवरात्रि, कार्निवल या लोहड़ी हो. हमारी सनातन संस्कृति का जीवंत प्रतीक नितीन अग्रवाल ने कहा कि श्री गणेश उत्सव केवल पर्व ही नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति का जीवंत प्रतीक है. यह गर्व का विषय है कि हमारी आने वाली पीढ़ी भी इसमें सक्रिय रूप से भाग ले रही है. इस संस्कृति को सुरक्षित कर अगली पीढ़ी को सौंपना हम सबका कर्तव्य है.
Powered By Sangraha 9.0