पुणे, 29 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज पुणे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अग्रवाल यूथ क्लब (एवाईसी) ने समाज के 33 वरिष्ठ दंपत्तियों को उनके विवाह के ‘स्वर्ण जयंती वर्ष' यानी शादी के 50 साल पूरे करने की उपलब्धि के लिए सम्मानित किया. ‘प्रेरणा' नामित इस पहल का उद्देश्य वर्तमान पीढ़ी को विवाह के महत्व के प्रति जागरूक करना है, क्योंकि आजकल के युवा करियर और अन्य कारणों से विवाह में देरी करते हैं या विवाह से ही बचते हैं. कार्यक्रम ने युवाओं को संदेश दिया कि विवाह सिर्फ एक सामाजिक बंधन नहीं, बल्कि जीवन की एक महत्वपूर्ण यात्रा है जिसे निभाना चाहिए. अग्रवाल समाज पुणे के अध्यक्ष ईेशरचंद गोयल ने कहा कि विवाह में देरी या युवाओं का विवाह न करना वर्तमान में एक राष्ट्रीय स्तर का सामाजिक मुद्दा बन गया है. कार्यक्रम के माध्यम से समाज के युवाओं को यह संदेश दिया गया कि हमारे समाज में ऐसे दंपत्ति हैं जिन्होंने 50 से ज्यादा सालों का वैवाहिक जीवन सफलतापूर्वक पूर्ण किया है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मित्तल और विशेष अतिथि के रूप में भारतीय जैन संगठन के संस्थापक शांतिलाल मुथा उपस्थित रहे. दोनों अतिथियों ने वर्तमान सामाजिक मुद्दे पर अपने विचार साझा किए और युवाओं को मार्गदर्शन दिया. अग्रवाल यूथ क्लब की ओर से प्रीतम गोयल कार्यक्रम के प्रमुख स्पांसर रहे. अग्रवाल यूथ क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल और पूरी समिति ने कार्यक्रम में भाग लिया और स्वर्ण जयंती वर्ष पूरा करने वाले दंपत्तियों को भगवद्गीता और मेमेंटो देकर सम्मानित किया. अग्रवाल समाज की ओर से सचिव संजय अग्रवाल (प्रिंस) और कोषाध्यक्ष दीपक बंसल ने कार्यक्रम का समन्वय किया. कार्यक्रम में एवाईसी टीम से संजय-मधु अग्रवाल, सागर-कोमल अग्रवाल, प्रशांत-प्रतिभा अग्रवाल प्रतीक- प्रियंका गुप्ता, निरंजन-निकिता मित्तल, सुनील-जूली अग्रवाल, संदीप-मेघना अग्रवाल, सूरज-भावना गोयल, चंद्रकांतसुनीता चामड़िया, सचिन-स्नेहा अग्रवाल, शरद-अंकिता अग्रवाल, नीलेश-अंकिता अग्रवाल, विकेश चौधरी भी उपस्थित रहे. विशेष रूप से शरद, प्रतीक, सागर और निरंजन ने पूरे कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.