सड़कों के खराब हालातों से लोहगांव निवासी परेशान

05 Sep 2025 10:32:34

loh



 लोहगांव, 4 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
मनपा में शामिल होने के बाद परिसर की स्थिति में सुधार आएगा. बुनियादी सुविधाएं अच्छी हो जाएगी, यह सपना देख रहे लोहगांव निवासियों के हाथों निराशा ही आयी है. लोहगांव परिसर के खराब सड़कों से नागरिक काफी परेशान हैं. साथ ही शिकायतों पर भी ध्यान नहीं देने से विभिन्न समस्याओं का पहाड़ लोहगांव वासियों के सामने खड़ा हुआ है. लोहगांव परिसर से गुजरने वाली सभी सड़कों के हालात अत्यंत खराब है. लोहगांव में प्रवेश करते समय मुख्य बसस्टॉप परिसर में ही गड्ढों का साम्राज्य बना हुआ है. पीएमपीएमएल की बसें बड़ी संख्या में यहां खड़ी होती हैं, साथ ही गाड़ियों की संख्या भी अधिक होती है. गड्ढों के कारण सभी को परेशानी होती है. गड्ढे बड़े होने से टू-व्हीलर चलाने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लोहगांव मुख्य बस स्टॉप से शिंदे वड़गांव की ओर जाने वाली सड़क के साथ ही संतनगर की ओर जाने वाली सड़कों के हालात भी खराब हैं. लोहगांव से वाघोली सड़क की दुर्दशा हमेशा के लिए है. इस सड़क के बारे में कई आंदोलन हुए लेकिन कुछ भी बदला नहीं है. नागरिकों को बारिश के दिनों में सड़कों पर पानी जमा होने पर गड्ढों से निकलना काफी मुश्किलों से भर होता है.
 
loh
     
शिकायतों पर ध्यान ही नहीं

परिसर के नागरिकों द्वारा मनपा प्रशासन के पास बार-बार शिकायतें दर्ज कराई जाती है. लेकिन शिकायतों पर ध्यान ही नहीं दिया जाता है. यह आरोप नागरिकों ने लगाया है. गड्ढों को पाटने डांबर बिछाया जाता है, लेकिन संपूर्ण सड़क नहीं बनाने से डांबर उखड़ने पर गड्ढे जैसे के तैसे हो जाते हैं. राजनैतिक दलों द्वारा कई बार आंदोलन कर पत्र भी प्रशासन को दिए है, लेकिन उससे भी कोई असर नहीं हुआ है. लोहगांववासियों की परेशानी कब कम होगी? यह सवाल नागरिकों द्वारा उठाया जा रहा है.


 बार-बार हो रहीं दुर्घटनाएं


लोहगांव परिसर में एक भी सड़क अच्छी स्थिति में नहीं है. सभी सड़कों पर गड्ढों की भरमार है. इन गड्ढों के कारण कई दुर्घटनाएं हो रही है. अधिकतर दुर्घटनाएं टू-व्हीलर चालकों की हो रही है. बारिश के मौसम में गड्ढे में पानी जमा होने से गड्ढा दिखाई नहीं देता. जिससे वाहन चालक सीधे गड्ढे में चले जाते है. इससे हुई दुर्घटनाओं में कई नागरिक जख्मी हुए हैं. 
Powered By Sangraha 9.0